लांयस क्लब डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेंस में अध्यक्ष ला.तरनदीप सिंगअरोरा को मिला श्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड

दिनांक 12 13/04/25 को जबलपुर में आयोजित कान्फ्रेंस में लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के अध्यक्ष तरनदीप अरोरा को श्रेष्ठ अध्यक्ष के अवार्ड से सम्मानित किया गया

क्लब के सचिव ला. डॉ गिरीश श्रीवास्तव को तीन स्टार से एवं कोषाध्यक्ष ला. कमल किशोर साहू को स्टार से सम्मानित किया गया ला. क्लब

राजनांदगांव सिटी को 5 स्टार क्लब की श्रेणी से सम्मानित किया गया पी एम जे एफ ला. बृज किशोर सूरजन माइक्रो चेयर पर्सन एवं एम् जे एफ ला.राजकुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन को 3-3 स्टार से सम्मानित कर मेमोटो प्रदान कर सम्मानित किया गया क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद्म श्री ला. डाक्टर पुखराज बाफना को सम्मानित करने के अलावा क्लब के वरिष्ठ लायन सदस्यों को भी मेमोटो प्रदान कर सम्मानित किया गया जिनमें

 ला. प्रकाश सांखला

ला.उमेद कोठारी ला.संतोष लोहिया

ला. त्रिलोचन बग्गा

ला.नंदकुमार अग्रवाल ला. सुशील पसारी एवं

ला. विनोद डडढा शामिल हैं

कान्फ्रेंस में क्लब के बैनर प्रेजेन्टेशन में

अनेकता में एकता विषय पर

सभी धर्म गुरुओं की वेष भूषा को प्रदर्शित करता हूआ बैनर प्रेजेन्टेशन किया जो कि एक आकर्षण प्रेजेन्टेशन रहा

 इस कान्फ्रेंस में

वरिष्ठ ला.गिरीश सोनक्षतरा ला.संजय रिजवानी

ला. अनिल डुलानी

ला.राजेश नागवानी

ला. सुरेश शर्मा

ला. रनदीप सिंह

ला.शोभा शर्मा

ला. सन्ध्या जैन

ला.शोभा चौरसिया सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

सभी उत्साह पूर्ण अपने अपने दायित्व को निभाने पर अध्यक्ष तरनदीप ने बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles