संपदा के अध्यक्ष गंगा दास वैष्णव पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा राजनांदगांव को बनाने की मांग किया
जिला छत्तीसगढ़ महासभा वैष्णव समाज राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा कल दिनांक 08/04/2025 को विधानसभा अध्यक्ष निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपकर मांग किया गया कि राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष पद पर गंगा दास वैष्णव को बनाने की माँग की हैं। पूर्व में भी लगातार समाज द्वारा राजगामी सम्पदा का अध्यक्ष बनाने की मांग करते आ रहे है। गंगा दास वैष्णव को विगत ३0 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य तथा भाजपा के सक्रिय पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष रह चुके है तथा राजनैतिक सेवा देते आ रहे हैं।
विदित हो कि गंगा दास वैष्णव, वैष्णव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं, अतएव संगत होगा कि वैष्णव समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि के रूप में गंगा दास वैष्णव को यह महती जवाबदारी दी जाए। अभी तक जितने भी गैर वैष्णव समाज के लोग राजगामी संपदा के अध्यक्ष बनाए गए उन्होंने राजगामी संपदा का पूरा ध्यान तो रखा, परंतु संपदा का उचित प्रबंध और संवर्धन का ठोस प्रयास किसी ने नहीं किया। और कांग्रेस के शासनकाल में राजगामी संपदा का निरंतर दोहन किया गया, जिस पर वह कड़ी आपत्ति लगा चुके हैं ।अगर छ.ग. शासन एवं डॉ. रमन सिंह इन्हें अध्यक्ष पद पर अवसर प्रदान करते हैं, तो उनकी प्राथमिकता होगी की राजगामी संपदा को जिन लोगों ने गलत ढंग से परिभाषित किया है, उनका वह पुर्नमूल्यांकन कर उचित निर्णय लेते हुए राजगामी संपदा की उत्तरोत्तर बढ़ोतरी का निरंतर प्रयास करेंगे। वैष्णव समाज में सबकी सहमति से गंगा दास वैष्णव को राजगामी अध्यक्ष बनाने की मांग किये है। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के वह अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में राजनांदगांव जिला वैष्णव समाज के जिला अध्यक्ष भी हैं और भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दाऊ गुलाब दास वैष्णव के भतीजे हैं , उक्त अवसर पर गंगा दास वैष्णव, अविनाश कुमार वैष्णव, जनपद सदस्य साकेत वैष्णव, मिथिलेश्वरी वैष्णव, मनोज निर्वाणी, मुरली शरण वैष्णव, कृष्ण कुमार वैष्णव, रजत वैष्णव, बंटी वैष्णव, विशाल वैष्णव , मयंक वैष्णव, विष्णु दास वैष्णव, सुरेश दास वैष्णव, हरीश वैष्णव, सौरभ वैष्णव, मनीष वैष्णव, कन्हैया दास वैष्णव, राधा मोहन वैष्णव, कमल वैष्णव, मनोज वैष्णव सहित सैकड़ो की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे तथा मांग पत्र में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, जयंत मूलचंद लोधी, जयंत मेश्राम, जिला पंचायत के सभी नवनियुक्त निर्वाचित पदाधिकारियों सहित अनेक ग्रामीण कार्यकर्ता अपनी सहमति दिये है।