नगर यादव समाज राजनां
दगांव के द्वारा आज दिनांक 8-4-25 को जिलाधीश महोदय के मध्यम से राज्यपाल महोदय,और माननीय मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया रामनवमी के दिन नवकन्या भोजन में जा रहीं 6 साल की मासूम की दुष्कर्म कर गला घोट कर हत्या कर दी गई ।जिससे लेकर समाज में भारी आक्रोश है। नगर यादव समाज द्वारा राज्यपालमोहदय,माननीय मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन के मध्यम से निवेदन किया गया की अपराधी कोई भी फांसी की साज होनी चाहिए, बेटीयां देवी की स्वरूप होती हैं जिसे हम लोग नवरात्रि में कन्या भोजन करने के लिये दर दर भटकते है उन्हीं बेटीयों के साथ आज हैवानियत की हदें पार करके रिश्तों को तार तार कर के रखा दिया गया है आज मां बाप किस किस पे भरोसा करे,आज बेटीयां सुरक्षित नहीं है तों , बेटीयां हीं सुरक्षित नहीं है तों किसे कहें हम की बेटी ही नहीं बचेगी तो बेटी को पढ़ायेंगे कैसे इस लिए यादव समाज यहां मांग करती है की ऐसे गलत कृत करने वाले व्यक्ति को फांसी की सजा अति शीघ्र दिया जायें ताकी फिर से कभी ऐसी घटनाएं कभी ना घटित हो साथ ही साथ यादव समाज यहां भी मांग करती है की अतिशीघ्र नशें पर प्रतिबंध लागये जाये। इस अवसर पर नगर यादव समाज के प्रमुख पदाधिकारी गण मन्ना यादव प्रदेश उपाध्यक्ष कोसरिया समाज, सर्व यादव के जिला अध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला महामंत्री महेश यादव, उपाध्यक्ष राधेलाल यादव, झेरिया समाज के अध्यक्ष गरीब यादव,ठेठवार समाज के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव,, शीलू यादव, रितेश यादव, भोला यादव,विजय यादव,अशोक यादव, हरीश यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, रमेश यादव,मीना लव यादव,मंजू यादव,मधु यादव, आरती यादव, सरस्वती यादव, रीना यादव,गौरी यादव, लीला यादव, मनोहर यादव मदन मोन्टू यादव, अभ्यास यादव, शेखर यादव, विनोद यादव, दिलीप यादव, दिग्विजय यादव, विकास यादव, जीवन दीप समिति के अध्यक्ष, महेन्द्र जघेल,मानुशाली, राकेश यादव, दीपक यादव, रोहित यादव, आदि बड़ी संख्या में यादव समाज के बड़ी संख्या में माता ये बहनें एवं स्वाजाति बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे उक्त जानकारी दुर्गा प्रसाद यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी