सिंगदई सर्किल के भव्य आयोज
न में यादव बंधुओ का लगेगा जमावड़ा
राजनांदगांव / शहर से दक्षिण दिशा की ओर लगभग 12 कि०मी० की दूरी पर स्थित ग्राम आलीखुटा ( रानीतरई ) मे सिंगदई सर्किल कोसरिया यादव समाज द्वारा 13 अप्रैल रविवार को सामाजिक सम्मिलन का आयोजन किया गया है जिसमें अविभाजित राजनांदगांव जिले के सामाजिक साहित्यकारो का सम्मान किया जाएगा।
कोसरिया समाज सर्किल अध्यक्ष
विशारद यादव ने बताया हर वर्ष की भांति सामाजिक परंपरा को निभाते हुए ,इस बार भी समाज से जुड़े, कला साहित्य खेल शिक्षा, सभी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सामाजिक गौरव सम्मान दिया जाना है l जिसमें प्रमुख रूप से साहित्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध साहित्यकार एवं गीतकार , पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का कुल गीत लिखने वाले, जीवन यदु ‘राही’ जी (खैरागढ़ ) एवं लोक सांस्कृतिक संस्था दूध मोगरा के संचालक, पीसी लाल यादव (छुईखदान ) का सम्मान किया जाएगा इसके अलावा खेल के क्षेत्र में पूर्वी यादव, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ चेतराम यादव , कला के क्षेत्र में ,दिलीप यादव सहित समाज के कुछ प्रमुख हस्तियों का सम्मान किया जाएगा है साथ ही आठवीं 10वीं 12वीं में 70% से आगे अंक लाने वाले बच्चों को प्रशंसित व पुरस्कृत किया जाएगा।
*भगवान श्री कृष्ण की होगी पूजा अर्चना*
समाज के सर्किल उपाध्यक्ष पवन यादव “पहुना” ने बताया कि सम्मान के इस क्रम में गांव- देहात में गाय चराने वाले चरवाहों को भी शामिल किया गया है वहीं समाज में समय देने वाले पूर्व समाजिक पदाधिकारी एवं इस बार के चुनाव में पंच- सरपंच आदि निर्वाचित होने वाले सामाजिक( बंधु भी सम्मानित होंगे। 13 अप्रैल रविवार की सुबह यादव समाज के आराध्य भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में दिन भर सामाजिक एवं सम्मान संबधी गतिविधिया चलती रहेगी। कोसरिया यादव समाज सिंगदई सर्किल द्वारा सभी सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को गरिमा प्रदान करने का निवेदन किया गया है।