गणगौर शोभायात्रा में शामिल हुए महापौ
र दंपति व समाज सेवी
राजनांदगांव / श्री मारवाड़ी गौड़ ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्वारा आज भव्य गणगौर शोभा यात्रा निकली गई जिसमें मुख्य अतिथि शहर के महापौर मधुसूदन यादव जी एवं श्रीमती करुणा यादव जी थे। इस दौरान महापौर दंपति सहित विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित समाज सेवी श्रीमती किरण अग्रवाल द्वारा भगवान परशुराम जी की पूजा आरती कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया।भव्य रथ पर भगवान ईशर गणगौर की जीवंत झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, वहीं रंग- बिरंगी राजस्थानी वेशभूषा ,सोलह श्रृंगार से सुसज्जित महिलाएं व चुंदड़ी साफे में बेटियां,डीजे बैंड बाजे गणगौर के गीतों पर थिरकती हुई शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बनी रही। इस भव्य शोभायात्रा को सफल, शानदार, जानदार, यादगार बनाने के लिए श्री मारवाड़ी गौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती डॉ.साधना तिवारी, सचिव सरिता शर्मा व कोषाध्यक्ष शारदा शर्मा ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।