महापौर से मिले सामाजिक नगर कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव पदाधिकारीगण

राजनांदगांव:- १ अप्रैल दिन मंगलवार को नगर कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण राजनांदगांव नगर निगम के महापौर माननीय श्री मधुसूदन यादव से उनके नगर निगम के कार्यालय में जाकर मुलाकात किया एवं मुलाकात के बाद भगवान श्री कृष्ण जी का पट्टा पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। समाज के संगठन प्रभारी भोला यादव ने बताया कि नगर कोसरिया यादव समाज का एक भी भवन नही है।  साथ ही साथ समाज के भवन निर्माण के लिए २० लाख रूपये के लिए आवेदन दिया गया। महापौर द्वारा भवन निर्माण से संबंधित समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया गया। इस पर समाज द्वारा महापौर मधुसूदन यादव जी को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर जिला कोसरिया यादव महासभा के संरक्षकगण श्रीमान विश्वनाथ यादव, श्रीमान महेश यादव (सरपंच बोईरडीह), मंजू यादव, केसर यादव, शारदा यादव (पार्षद डोंगरगढ़), जिलाध्यक्ष श्रीमती शिला यादव जिला प्रचार प्रसार प्रभारी देवेश यादव, राजनांदगांव नगर संरक्षकगण पुनाराम यादव, शेखर यादव (पार्षद), मन्नू यादव, दिलीप यादव, वासुदेव यादव, ज्ञानिक यादव, भूपेन्द्र यादव, रेखू यादव नगर उपाध्यक्षगण मनोज यादव, दुष्यंत यादव, मोहित यादव, आदित्य यादव, प्रफुल्ल यादव, रोहित यादव, सचिव धरम यादव, महामंत्री नितेश यादव, दीनू यादव, नगर महिला संरक्षकगण मीना यादव, हिरोंदीन यादव, शैल यादव (पूर्व पार्षद), नगर महिला अध्यक्ष मधु यादव, उपाध्यक्षगण निशा यादव, राजकुमारी यादव, लक्ष्मी यादव, संतोषी यादव, राधिका यादव, अंजली यादव, लक्ष्मी यादव, सहित समाज के प्रमुखगण उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles