जिले में अवैध उत्खनन के मामले बढ़ते जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने से मनमानी बढ रही है। डोंगरगढ़ ब्लाक के ग्राम बिलहरी में भी अवैध मुरुम उत्खनन किए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। जहां बड़े रकबे में परिवहन की अनुमित में खनन किए जाने की शिकायत की गई है। अज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
ग्राम बिलहरी से लगे 3 से 4 एकड़ कृषि भूमि में 6 फीट तक गहरा किया गया हैं, जो बारिश के मौसम में जल भराव से जान जाने की आशंका हैं। बड़ी संख्या में जेसीबी, हाइवा, मुरूम खनन के लिए लगाया गया है। बिलहरी में अवैध मुरूम खनन तो हो रहा हैं, साथ ही साथ खनन में लगे हाइवा में ओवर लोडिंग भी हैं। बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध मुरूम उत्खनन का खेल लंबे समय से चल रहा है। और बताया जा रहा है मुरूम माफिया मोतीपुर का निवासी है और बोलता है भाजपा के छुट बाइया नेता बोलता जा है जिला कलेक्टर को भेज दे मेरा क्या बिगाड़ लेगा ? आखिर यह कहां से आ गया जो कलेक्टर को ललकार ने वाला मुरूम माफिया?