कन्हारपुरी में 1 अप्रैल को रंग झाझर कार्यक्रमों के बीच मनेगी मंदराजी जयंती

करमा ददरिया, पंडवानी, भरथरी, पंथी, फाग गीत, नाच रंग का जमकर बिखरेगा जलवा

लोक कलाकारों, कवि / साहित्यकारों ‌का लगेगा जमावड़ा

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ी लोक रंग शैली नाचा के पुरोधा पुरुष दाऊ मंदराजी की जयंती इस साल भी लोक कलाकारों द्वारा 1 अप्रैल को कन्हारपुरी में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

दाऊ मंदराजी धरोहर मंच के तत्वावधान में कन्हारपुरी वार्ड नं० 34 के मंदराजी गौठान में आयोजित दाऊ जी की जयंती कार्यक्रम में रात भर करमा, ददरिया, पंडवानी, भरथरी, पंथी, फाग गीत व नाच रंग की धूम बनी रहेगी वहीं कवि/साहित्यकारों के रंग- मिलन कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य के रंग- गुलाल के साथ काव्य रस की फुहारें उड़ेगी।

तीन सत्रों में आयोजित होगा कार्यक्रम

नाचा कलाकार चतुर सिंग बजरंग, नत्थन दास साहू, छन्नूदास,फगवा राम यादव, धन्नुलाल श्रीवास, मोहन साहू, बिसराम साहू सहदेव दीवान आदि ने बताया कि तीन सत्रों में आयोजित मंदराजी जयंती कार्यक्रम में 1अप्रैल की सुबह मंगलवार को मुख्य अतिथि के हाथों दाऊ मंदराजी का प्रतिमा पूजन व उपस्थित लोक कलाकारों द्वारा वंदन गान तत्पश्चात अतिथियों के उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित है। इसके बाद बजे से आयोजित होली के रंग- मिलन कार्यक्रम में कवि/ साहित्यकारों व लोक कला धर्मियों की उपस्थिति में काव्य- रस की फुहारें उड़ेगी।

*रंगारंग लोक सांस्कृतिक*

*कार्यक्रमों का बिखरेगा जलवा*

दाऊ मंदराजी धरोहर मंच के संयोजक -आत्माराम कोशा “अमात्य”, कला / साहित्य अनुरागी- राकेश इंदू भूषण ठाकुर, लोक गायक- महादेव हिरवानी, दिनेश साहू, मनहरन साहू “मनु” कवि एवं लोकरंग धर्मी मानसिंह “मौलिक”, पवन यादव “पहुना” हिरेंद्र साहू आदि ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए दाऊ जी की 114 वीं जयंती कार्यक्रम में महिला कलाकारो को प्रमुखता दी गई है जिसमें सुप्रसिद्ध भरथरी गायिका रेखा जलछत्री, पंडवानी गायिका तरुणा साहू ,लोक गायिका जयंती यादव, कविता / हिमानी वासनिक, पूनम विराट, भगवती साहू, तारा भारती, सावित्री कहार आदि लोक कलाकार अपने गायन का जलवा बिखेरेंगे वहीं लोक गायक महादेव हिरवानी, सुनील तिवारी, विष्णु कश्यप, सुनील बंसोड़, मनोहर यादव “नूर” सहित अन्य लोक कलाकार अपने गायन का रंगारंग प्रस्तुति देंकर दाऊ मंदराजी के चरणों में अपने लोक कला रंग के पुष्प अर्पित करेंगे। कन्हारपुरी वार्ड पार्षद श्रीमती मोहिनी ढीरहेर पार्षद प्रतिनिधि युवराज ढीरहेर, डॉ नरेन्द्र बजरंग सीताराम श्रीवास,प्रेमलाल साव, माधो बजरंग खेमचंद हिरवानी ,राजू नाग सहित समस्त वार्डवासियों ने दाऊ मंदराजी जयंती पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लें लोगों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है। उक्ताशय की जानकारी मंदराजी धरोहर मंच के मानसिंह मौलिक एवं पवन यादव पहुना ने दी है।

Mob- 9131618653

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles