राजनांदगांव। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लाल बहादुर नगर सर्किल कोसरिया यादव समाज का १३ वाँ वर्ष सम्मान समारोह २५ मार्च २०२५ दिन मंगलवार को ग्राम ठाकुरटोला में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद राम यादव ने बताया कि दिनांक २५.०३.२०२५ मंगलवार को सुबह १० बजे से पूजा अर्चना, ध्वजारोहण एवम सुबह ११ बजे से अतिथियों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में प्रमुख रूप सेे अतिथिगण उपस्थित रहेंगे जिसमें
मान. श्री दलेश्वर साहू जी-विधायक, डोंगरगाँव, अध्यक्षता श्री मन्ना यादव-अध्यक्ष जिला कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव, विशिष्ट अतिथि श्री विश्वनाथ यादव संरक्षक जिला राजनांदगांव, श्री महेश यादव संरक्षक जिला राजनांदगाँव, श्री भोला यादव जी जिला संगठन प्रभारी, श्रीमती प्रभा साहू जी पूर्व जि.पं. सदस्य राजनांदगाँव, श्रीमती राजकुमारी मनोज कुमार सिन्हा जी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया, श्रीमती चुलेन्द्री बाई रामप्रसाद वर्मा (सरपंच) ग्राम पंचायत ठाकुरटोला, श्री धु्रव देवांगन ग्राम पटेल ग्राम-ठाकुरटोला, सर्किल अध्यक्ष उभय यादव, नरेश यादव, रूपलाल यादव, सर्किल महिला अध्यक्ष श्रीमती किरण यादव, श्रीमती राधिका यादव, श्रीमती अरिना यादव, श्रीमती बसंती यादव, सर्किल युवा अध्यक्ष जंतराम यादव, अशोक यादव, राजेन्द्र यादव, अजय यादव, सर्किल सचिव संतराम यादव, ग्राम ठाकुरटोला के यादव बंधु- उभय, धनसाय, धूरसिंग, दुरदेशी, अरविंद मकोदी, समोदी, रतन, चैतराम, मन्नू लाल, ताराचंद, परसोत्तम, छोटू ला सांवत, रामगुलाल, लीलेश्वर टकेश्वर, ईश्वर, प्रेमनाथ, सोनबती बाई, ननकी बाई, गौरी बाई, मोतीराम, दिलेश्वर, बोधीराम सहित इस आयोजन को सफल बनाने के लिये सर्किल के समस्त पदाधिकारीगण तैयारी में जुटे हुए है।