7वां राष्ट्रीय मास्टर्स गेम-2025, राउरकेला
7 वां मास्टर नैशनल गेम ओड़िशा के बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता राउरकेला में दिनांक 6 से 9 मार्च कों मास्टर नैशनल गेम ओड़िशा के तहत सम्पन्न हुआ।
राजनांदगांव-/-*कोच हिरू साहू के मार्गदर्शन से तीरंदाजी खेल का अभ्यास करते हुए योगेश कोर्राम वन खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रतिभागी था जिनने सतत प्रयास से राउरकेला(उडीसा) मे आयोजित 7वां राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक का निशाना साधा।*
इस अवसर पर वन परिवार ने बधाई शुभकामनाए देकर उत्साहवर्धन बढाए
छत्तीसगढ़ कों कुल 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ है-
कम्पाउंड राऊंड में वनिता साहू – गोल्ड मेडल,
रिकर्व राउंड में अजेंद्र टाडेकर – सिल्वर मेडल
इंडियन राउंड 30 वर्ष आयु वर्ग में योगेश कोर्राम – स्वर्ण पदक
इंडियन राउंड 35 वर्ष आयु वर्ग में हीरु साहू – स्वर्ण पदक
छत्तीसगढ मे तीरंदाजी खेल को सतत बढाने के प्रयासरत शुभचिंतको ने इसे गौरव का पल बताया और छत्तीसगढ के गांव गांव, घर घर से तीरंदाज तैयार कर राज्य व राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर हमेशा छत्तीसगढ को गौरवान्वित करने शुभकामनाए दिए।