सनातन धर्म की बैठक में महिलाओं ने की शहर में जल संकट की चिंता

बालाजी धाम मंदिर गंज चौक से 29 मार्च को निकलेगी भव्य सनातन शोभायात्रा

 राजनांदगांव / शहर के गंज चौक स्थित बालाजी धाम मंदिर से आगामी 29 मार्च को सनातन धर्म की भव्य शोभायात्रा निकालने की जोर- शोर से तैयारियां की जा रही है।

 इस प्ररिप्रेक्ष्य में समाज सेवी शारदा तिवारी के निवास स्थान भवानी नगर‌ में शहर की जागरूक महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हर धर्म ,समाज की जागरूक एवं समाजसेवी महिलाएं उपस्थित थीं।

 बैठक में सबसे पहले शहर में पिछले कई दिनों से व्याप्त जल संकट पर चिंता व्यक्त की गई और गर्मी शुरू नहीं होने के पूर्व शहर में पानी का संकट विद्यमान होंने व दिन में नलों से एक टाइम जल प्रदाय की स्थिति पैदा करने के लिए प्रशासन की चूक बताया।

कस्तूरबा महिला मंडल की संरक्षिका श्रीमती शारदा तिवारी पानी के अत्यधिक दोहन को भी इसका एक कारण बताया व कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा इसका स्थाई हल खोजें जाने चाहिए ।

*शहर में व्याप्त जल संकट की चिंता*

आराधना मंच की सोनाली ओस्तवाल व माला शुक्ला उषा खंडेलवाल आदि महिलाओं ने शहर में विद्यमान जल संकट के लिए नगर निगम द्वारा गर्मी के पूर्व तैयारी नहीं किया जाना बताया। युनाइटेड हास्पीटल की संचालिका श्रीमती किरण अग्रवाल ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए समाज को आगे आना होगा। उन्होंने अपने हास्पीटल के पार्श्व भाग में लोगों को जल दान किए जाने व हास्पीटल के सामने गर्मी प्याऊ घर खोले जाने की बात कही। इसी तरह सनातन धर्म की बैठक में उपस्थित डा, रेखा मेश्राम ने अमृत मिशन के नलों में टोंटी लगा कर पानी रोके जाने व कस्तूरबा की आशा गुप्ता माया अग्रवाल, अनिता जैन, जनक बाई गुप्ता, मिथलेश शर्मा आदि ने गर्मी के सीजन में लोगों को कम से कम पानी खर्च करने के लिए अपील की।

इसी तरह श्रीमती विद्या पांडे, भगवती खंडेलवाल आदि समाज सेवी महिलाओं ने होली त्योहार में कम से कम पानी उपयोग कर हर्बल गुलाल से होली मनाने की अपील की। कस्तूरबा महिला मंडल की अध्यक्ष अलका जानी ने शिवनाथ नदी का जल स्तर घटते जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जितना जल्दी हो सके नदी की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर किए जाने की बात कही। इसी तरह बैठक में उपस्थित महिलाओं ने गर्मी शुरू होने के पूर्व प्रशासन द्वारा शिवनाथ नदी में जमी गाद की सफाई के लिए उठाए जा रहे कदम की सराहना की और कहा शहर की जनता को जल्द से जल्द दोनों टाइम नलों से पानी उपलब्ध कराने की दिशा में काम किए जाएं।

*सनातन धर्म की निकलेगी भव्य शोभायात्रा*

सनातन धर्म की इस बैठक में जैन, बौद्ध, सिख व इसाई धर्म की महिलाओं को छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतीक अन्नपूर्णा रुप में चांवल से भरे कटोरा देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष संतोष पटाक, प्रियंक सोनी रामवतार जोशी, सौरभ खंडेलवाल,के अलावा मोना गोसाईं, मौसमी शर्मा बुद्धमिता वासनिक, हरप्रीत कौर गरचा, अनिता फ्रांसीस, शांति ओस्तवाल, प्रीति दीक्षित, रोहिणी ठिसके,प्रभा बरडिया, श्रद्धा ढोक, प्रवीणा राठौर, लक्ष्मी गुप्ता,सरोज जैन, संजना शर्मा,दीपा गुरु आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं जिन्हें हिंदू धर्म के नए वर्ष चैत्र प्रतिपदा के एक दिन पूर्व 29 मार्च को गंज चौक स्थित बालाजी धाम मंदिर से निकलने वाली भव्य सनातन शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई। वहीं सतातन धर्मी महिला शारदा तिवारी ने इस दिन सभी महिलाओं को अपने -अपने घरों में पांच- पांच दीए जलाए जाने की बात कही। शहर के युवा रिभय यादव,अंशुल कसार, अनिकेत यादव ने गर्मी के दिनों में मवेशियों को पानी पिलाने के लिए जगह – जगह कोटना रखें जाने की बात कही। बैठक का समापन दुर्गा चालीसा पाठ कर किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles