खैरागढ़ _राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशन एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण का गठन किया गया है जिसमें जिला कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा अध्यक्ष हैं एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी सचिव हैं। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में 25फरवरी को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की आवश्यक बैठक दो पाली में डाइट खैरागढ़ में आयोजित किया गया। जिसमे सभी ग्राम प्रभारी एवं संकुल समन्वयक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि हमारे जिला में शिक्षा को जन जन तक पहुंचाना है और देश को विकसित देश बनाने में एक कदम बढ़ाना है। उल्लास साक्षरता जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक डॉ श्रीमती रश्मि खरे ने बताया कि 23 मार्च 2025 को उल्लास साक्षरता परीक्षा महाअभियान आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के सभी असाक्षर परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। यह बैठक परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु आयोजित किया गया है। बैठक में डाइट प्राचार्य एवं डाइट से जिला नोडल उल्लास साक्षरता श्री सुनील शर्मा, जिला शिक्षा कार्यालय से सहायक जिला नोडल अधिकारी उल्लास साक्षरता श्री नेहरु लाल वर्मा, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सदस्य एवं प्राचार्य सेजेस बालक श्री रोशन लाल वर्मा, बीआरसी श्री सुजीत चौहान, साक्षरता दूत डॉ पीसी लाल यादव, उल्लास साक्षरता सदस्य एवं समाज सेवी शमशुल होदा खान, साक्षरता सदस्य डॉ मोनिका सिंह, श्री संजय श्रीवास्तव, उल्लास साक्षरता रिसोर्स पर्सन श्री कमल वर्मा एवं श्रीमती सरस्वती वर्मा एवं श्री कोमल कोठारी उपस्थित थे। सभी ने उल्लास साक्षरता परीक्षा महाअभियान 23 मार्च 2025 को सफल बनाने अपने अपने विचार रखे। उल्लास साक्षरता जिला नोडल डॉ श्रीमती रश्मि खरे सभी को उल्लास साक्षरता शपथ दिलाई। अंत में सहायक जिला नोडल अधिकारी श्री नेहरु लाल वर्मा ने आभार प्रदर्शन किये।