गरीब तबके के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा जेनेरिक दवाएं- सांसद संतोष पाण्डे 

जेनेरिक दवाई दिवस पर सांसद पांडे ने जिला चिकित्सालय में दी भेंट

 राजनांदगांव / अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व पूरे देश भर में भारतीय जन औषधि दिवस जेनेरिक दवाई डे मनाया गया। जिले के सांसद संतोष पाण्डे जी ने शहर के जिला चिकित्सालय स्थित जन औषधि परियोजना,जेनेरिक दवा केंद्र सहित महामाया चौक बसंतपुर स्थित जन औषधि केंद्र जेनेरिक दवाई दुकान में लोगों से भेंट कर जेनेरिक दवाईयां की महत्ता बताई और इसे गरीब तबके के मरीजों के लिए वरदान बताया।बता दें कि महामाया चौक स्थित भारतीय जन औषधि केंद्र का संचालन एक महिला द्वारा किया जाता है। सांसद महोदय ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस दौरान सांसद श्री पांडे ने दुकान की एक बच्ची के जन्म दिन के उपलक्ष्य में केक भी काटा और उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराते हुए लोगों को सस्ते में उपलब्ध होने वाली जेनेरिक दवाएं का इस्तेमाल करने की सलाह दी।

काफी सस्ती मिलती है जेनेरिक दवाइयां

बता दें कि देश में विभिन्न बीमारियों के लिए दवाई दुकानों में काफी महंगी दवाईयां मिलती है। जिसे खरीदना गरीब तबके के लोगों के वश का बाहर होता है। इसे देखते हुए देश के यशस्वी प्रधान नरेंद्र मोदी जी ने जेनेरिक दवाईयों को बाजार में लाया है। उक्त दवाएं उसी तरह काम करती है जैसे मेडिकल स्टोर्स में बिकने वाली महंगी दवाएं काम करती है। चूंकि 7 मार्च को भारतीय जन औषधि दिवस जेनेरिक दवाई डे था इसलिए इन कम कीमत वाली जेनेरिक दवाई का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग ले सके इसलिए इसके प्रचार- प्रसार हेतु पूरे देश भर में भारतीय जन औषधि दिवस जेनेरिक दवाई डे का आयोजन किया गया।

जिला चिकित्सालय में दी सौजन्य भेंट

 जिले के सांसद संतोष पाण्डे ने भारतीय जन औषधि दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय स्थित जेनेरिक दवाई केंद्र सहित अस्पताल के डाक्टरों व नर्सों सहित स्टाफ के लोगों से सौजन्य भेंट दी और उनकी कुशल क्षेम जानी। इस दौरान जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एन,आर नवरतन, सिविल सर्जन डॉ यू के चंद्रवंशी, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ नेताम ,अविन चौधरी एच आर निर्मलकर, वाहने, आदि की उपस्थिति में सांसद श्री पांडेय ने इस गरीब हितैषी कार्य व गरीब तबके के लोगों को सस्ती में दवा उपलब्ध कराने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि गरीब तबके के लोगों के लिए भारतीय जन औषधि केंद्र की जेनेरिक दवाइयां लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसमें बाहर से महंगी दवाईयां खरीदने के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत की बचत होती है। सांसद जी ने बताया कि देश में 15 हजार जेनेरिक दवाई का केंद्र खोला गया है जिससे देश के लोगों की 30 हजार करोड़ की बचत हुई है। उन्होंने बताया कि भारतीय जन औषधि केंद्र में 2 हजार से अधिक जेनेरिक दवाइयां और 3 हजार से ज्यादा सर्जिकल सामानो की बिक्री का काम जारी है। सांसद जी ने लोगों से भारतीय जन औषधि केन्द्र में काफी कम कीमत बिकने वाली जेनेरिक दवाइयों का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर सांसद महोदय ने जिला चिकित्सालय के वार्डो का भ्रमण भी किया और भर्ती मरीजों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, मोहारा वार्ड के नव- निर्वाचित पार्षद आलोक श्रोती बसंतपुर वार्ड के पार्षद श्री मती खोमिन बाई, पार्षद राजेश यादव के अलावा जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles