बता दे की बीते दिन जिला के.सी.जी.सुदूर वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने किया औचक निरीक्षण…
साल्हेवारा अस्पताल आते ही उन्होंने सिधे.. डिलवरी.आई.पी.डी.ओपीडी.. एवं मरीजो से बातचीत किये….मरीजो से बातचीत के दौरान इलाज से संबंधित चर्चाये की गई इस दौरान संतोष जनक जवाब दिया गया… वहां से साल्हेवारा में नये निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया एवं कार्य में प्रगति हेतु आश्वासन दिया गया…
इस दौरान साल्हेवारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश वर्मा से बातचीत किए
वा शाबाशी देते हुये उन्होंने साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थ डाक्टरो एवं सहकर्मी स्टाप की प्रशंसा किये.
साथ पहुचे छुईखदान से ब्रिजेस ताम्रकार एवं सभी कर्मचारी गण की उपस्थिति रही…।।