छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय पेंशनर्स संघ द्वारा दिनांक 17 दिसंबर को रायपुर में आयोजित पेंशनर दिवस के अवसर पर आयोजित मीटिंग में राज्य के सैकड़ों पेंशनर प्रतिनिधियों की उपस्थिति में साधारण सभा का आयोजन किया गया था। सम्मेलन के दौरान नगरीय निकाय पेंशनरों द्वारा महंगाई राहत एवं एरिअर का भुगतान समय पर नहीं करने तथा पेंशन का भुगतान माह की पहली तारीख़ को ना होने, अनुकंपा नियुक्ति एवं समर्पित अवकाश के नगदीकरण आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर यह निर्णय लिया गया था कि माँगों के संबंध में प्रांताध्यक्ष डॉ डी सी जैन एवं संघ के प्रतिनिधि माननीय श्री अरुण साव जी से भेंट कर ज्ञापन सौंपेंगे। इसी प्रकार का निर्णय पेंशनर संघ बालोद द्वारा दिनांक 5 जनवरी को आयोजित सम्मेलन में भी लिया गया था।
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय पेंशनर्स संघ के निर्णय के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधियों ने आठ जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री नगरीय प्रशासन से भेंट कर ज्ञापन सौंप कर विस्तार पूर्वक चर्चा की। माननीय मंत्री महोदय ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा उनकी माँगो पर शीघ्र आदेश करने का आश्वासन दिया था। इस अवसर पर प्राताध्यक्ष एवं पेंशनरों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से भेंट कर ज्ञापन सौंपा तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया था। नगरीय निकाय पेन्शनरों के लिये यह परम संतोष एवं प्रसन्नता की बात है कि माननीय मंत्री जी के आदेशानुसार 50% महंगाई राहत एवं मृतक कर्मचारी के उत्तराधिकारी को अनुकंपा देने संबंधी निर्णय लिया गया जिसके अनुसार राज्य के लगभग 150 व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है। इसी प्रकार प्रतिमाह विलंब से प्राप्त होने वाला मासिक वेतन इस बार 1 फ़रवरी को ही मिल गया है। आशा है कि माननीय मंत्री जी इसी प्रकार अन्य माँगो को भी स्वीकृत करेंगे। माननीय अरुण साव जी के इस त्वरित अनुकंपा से छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय पेंशनरों में हर्ष व्याप्त हुआ है। प्रांताध्यक्ष डॉ डी सी जैन द्वारा राज्य के नगरीय निकाय पेंशनरों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं उपमुखमंत्री अरुण साव के प्रति सादर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।