दिनांक 10 फरवरी को स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के सदस्यों द्वारा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम सुरगी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यरूप से संस्था के संरक्षक संजय शर्मा रितेश यादव प्रदेश अध्यक्ष जीवन साहू, सुरगी सरपंच आनंद साहू, उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन शहर अध्यक्ष एस, के,देवांगन द्वारा किया गया बच्चो द्वारा पहले माता पिता को आसन में बैठा कर फूल माला पहनाकर, तिलक लगाकर आरती उतारी गई इस दृश्य को देखकर माता- पिता की आंखें भर आयी और बच्चों को गले से लगा लिया युवा जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष जीवन कुमार साहू ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी में मातृ देवो भव:पितृ देवो भवः जैसी संस्कृति को जागृत करने का प्रयास हमारे संस्था के सदस्यों द्वारा विगत 16 वर्षों से अलग अलग स्थानो में पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें प्रतिवर्ष हजारों युवा जुड़कर पूजन करते आ रहे हैं इस वर्ष भी यह पूजन कार्यक्रम तीन स्थानों पर तय हुआ जिसमें आज अर्जुनी मे कार्यक्रम किया गया । अगला कार्यक्रम 11 फरवरी को छुईखदान तथा 14 फरवरी वृद्धाआश्रम रायपुर नाका में आयोजित होना है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत देवांगन, हरिश साहू,रोहित देवांगन, संदीप रंगारी, ओमप्रकाश निषाद, लिखन साहू, केशर साहू,शामेश्वरी , नोमेश्वरी साहू,सुमित्रा साहू,एवं रामखेलावन साहू का योगदान रहा।
उक्त जानकारी-जिला अध्यक्ष आदित्य पराते द्वारा दी गई