कुमरदा में मानस गायन सम्पन्न कुरूद व चारामा प्रथम

कुमरदा-तरुण मानस मंच एवं ग्रामीणों तथा व्यापारी वर्ग के संयुक्त तत्वाधान में सस्वर मानस गायन व व्याख्या प्रतियोगिता का आयोजन बीते 8 से 9 फरवरी तक अयोध्या धाम कुमरदा में सम्पन्न हुआ जिसमे छग व महाराष्ट के 20 प्रसिद्ध मानस मंडलियो ने शिरकत की ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय महिला समूह के दुवरा रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के प्रतिमा व भगवान राम व हनुमान जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ । तत्पश्चात मानस की प्रस्तुति प्रारंभ हुई ।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर श्री अंजनी शर्मा चिरचारी कला ने मानस गायन को महा कुम्भ निरूपित करते हुए राम नाम की डुबकी लगाने की बात कही और समाज से भगवान राम के चरित्र को जीवन मे उतारने की नसीहत दी ।विशेष अतिथि के रूप में मनोज सोनी लालचंद साहू कान्ति लाल साहू ग्राम पटेल उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में कुरूद भिलाई प्रथम डंडेसरा द्वितीय खल्लारी महासमुंद तृतीय भिलाई अर्जुन्दा चतुर्थ रायपुर पंचम मुड़पार मोहला षष्टम सलियाटोला महाराष्ट सप्तम स्थान तथा महिला वर्ग में चारामा कांकेर प्रथम बठेना द्वितीय डोटोपार धमतरी तृतीय बिरझु टोला चतुर्थ बिरकोनी महासमुंद पंचम स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह अन्य सांत्वना पुरस्कारो में विशेष व्याख्या में खल्लारी गायन में सुरगी राज हारमोनियम में मुड़पार तबला में रायपुर ढोलक में धौरा भांटा धमतरी बेंजो में सलियाटोला व अनुशासन में राजकट्टा औंधी को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।व्याख्या पक्ष के निर्णायक श्री कल्लूराम वर्मा व संगीत पक्ष से मोहित चंद्राकर ख़िलानंद नेताम तथा उद्घोषणा कुमुद शुक्ला ने की ।आयोजन समिति में ज्ञानचंद साहू लक्ष्मी नारायण साहू किशन सिंह साहू कांतिलाल साहू हकीम खान दिनेश ठाकुर नुन करण भुआर्य ललित साहू फगनू राम हुमन सोरी मोती राम प्रदीप साहू समेत समेत महिला समूह का विशेष योगदान रहा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles