साल्हेवारा–बता दे कि जिला मुख्यालय केसीजी के राजा फतेह सिंह मैदान मे आयोजित गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य समारोह मे वनाँचल क्षेत्र में स्थित प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास समुंदपानी के अधीक्षक श्री ओमप्रकाश मरकाम को उत्कृष्ट कार्यो के लिए मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती कमलेश जांगड़े (सांसद जाँचगीर चाँपा) द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही भाजपा के श्रीमान विक्रांत सिंह जी,जिलाधीश महोदय श्री मान चंद्रकांत वर्मा. एस.पी. त्रिलोक बंसल जी उपस्थिति में संपन्न हुआ….
ओमप्रकाश मरकाम का चेहरा सम्मान पाते ही खिल उठा…..
इस सम्मान से वनाँचल क्षेत्र ग्राम समुंदपानी को एक नयी पहचान मिली जिससे क्षेत्रवासियों मे खुशी का माहोल है ज्ञात हो की छात्रावास समुंदपानी विकासखंड छुईखदान के सुदुर वनाँचल मे स्तिथ है जहां पर विशेष पिछडी जन जाति के छात्रों की शिक्षा हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है.।।