आस्तिक मुनि का नाम लेने से सर्प भय से मुक्ति मिलती है- पं० विनोद बिहारी गोस्वामी

इंद्र देव द्वारा अमृत कलश ले जाते समय अमृत छलकने से भरने लगा कुंभ मेला

 

राजनांदगांव / शहर के बसंतपुर क्षेत्र स्थित भवानी नगर‌ में इन दिनों पं० विनोद बिहारी गोस्वामी के श्री मुख से श्रीमद देंवी भागवत महापुराण कथा की ज्ञान गंगा निसृत हो रही है। जहां कथा श्रवण के लिए श्रद्धालु-भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार की कथा में पं० गोस्वामी जी ने महाभारत युद्ध के बाद की कथा बताते हुए कहा कि जन्मेजय जब नाग यज्ञ कर रहे थे तब नाग- सर्पो को बचाने का कार्य आस्तिक मुनि ने किया। उस दिन से नाग- सर्पादि ने आस्तिक मुनि का नाम लेने वालों पर हमला नहीं करने का प्रण लिया। इस प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए गोस्वामी जी ने कश्यप ऋषि और उनकी तेरह रानियां में से एक कद्रू और विनिता के संबंध में कथा बताई। कद्रू नागों की माता थी और विनिता गरुड़ की माता थी । दोनों में नहीं पटने पर घोड़े के रंग को लेकर बहस हुई। और कद्रू ने अपने नाग पुत्रों को सफेद घोड़े में लिपट जाने कहकर उसे काला रंग का साबित कर दिया और शर्त के अनुसार विनिता के हार जाने पर उसे अपनी दासी बना ली।
*अमृत बुंदे छलकने वाले स्थान पर भरता है कुंभ मेला*
बाद में विनिता के पुत्रों को पता चलने पर इंद्र के साथ युद्ध कर के अमृत कलश लाकर अपनी विमाता कद्रू को दासता से छुड़ाया। इससे गरुड़ की माता विनिता दासता से मुक्त हो गई। लेकिन अमृत कलश को चटाई में रखे जाने से इंद्र कुपित होकर उसे उठा ले गया। इस हड़बड़ाहट में स्वर्ग ले जाते समय कलश से अमृत की बुंदे धरती के जिन स्थानों पर गिरी उन स्थानों पर हर बारह साल में कुंभ का मेला भरता है। गोस्वामी जी ने कथा की शुरुआत जरत्सुथ से करते हुए बताया कि उनके पूर्वज पेड़ से उल्टा लटके हुए थे। उनकी मुक्ति के लिए विवाह कर संतानोंत्पत्ति कहे जाने पर जरत्सुथ का विवाह जरत्सुथ नामक कन्या से हुआ जिसके ही पुत्र आस्तिक मुनि है। भवानी नगर‌ कथा श्रवण के लिए पहुंची समाज सेवी श्रीमती कुसुम रायचा व अर्चना दास ने गोस्वामी जी को शाल ओढ़ाकर तथा फल- फूल अर्पण सहित गजमोतिन माल्य पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर यजमान के रूप में श्रीमती शारदा तिवारी, विद्या पांडे, अरविंद मिश्रा, रचना मिश्रा के अलावा समाज सेवी किरण अग्रवाल,मंजू श्रीवास्तव, टीना यादव, जानकी गुप्ता, ममता जी सरिता सोनी आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व धर्मानुरागी पुरुष जन उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles