यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा माह में सीएमएचओ डॉ आशीष वर्मा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बोधन पटेल द्वारा लोगो को प्राथमिक उपचार हेतु प्रेरित कर उपचार के तरीके बताये गए 

खैरागढ़।पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान त्रिलोक बंसल,के मार्गदर्शन में तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में यातायात प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक को यातायात शाखा में ड्राइवर संघ के ड्राइवरबंधुओं , सड़क सुरक्षा मितान एवं नव यौवकों को बुलाकर डॉ आशीष वर्मा एवं डॉ बोधन पटेल द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को तो प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत गोल्डन ऑवर के बारे में समझाया गया l सड़क दुर्घटना ग्रस्त लोगों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा कर जान बचाने के तरीक़े बताए गए l रोड में बढ़ते एक्सीडेंट मैं होने वाले हादसे से लोगो को बचाने हेतु सहयोग करने की अपील कर जागरूक किया गया l
यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा माह में सीएमएचओ डॉ आशीष वर्मा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बोधन पटेल द्वारा लोगो को प्राथमिक उपचार हेतु प्रेरित कर उपचार के तरीके बताये गए l साथ ही किसी भी व्यक्ति को चाहे वो रोड़ में हो या घर में या किसी भी परिस्थिति अगर उसको प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता है। उसके बारे में उन परिस्थितियों के बारे में बताकर गई सी पी आर देना  कृत्रिम  चार्ज देना और छाती में किस प्रकार से अब करके रखी गई ड्रेस गति को निर्बाध चलाना है उसके श्वास नली को कैसे ठीक रखना आदि के बारे  में बता का जागरूक किया गया।
यातायात नियम का पालन करने जब आम-जन  को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आम-जन में यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात पुलिस खैरागढ़ का अभियान जारी हैl

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles