छुईखदान–तालुक विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष /न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुईखदान श्री ईशान व्यास के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छुईखदान के छात्राओं को न्यायालय परिसर के भ्रमण करा कर तालुका विधिक सेवा समिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि तालुका विधिक सेवा समिति में किस प्रकार निशुल्क कानूनी सहायता का लाभ ले सकते हैं निशुल्क विधिक सहायता के लिए कौन-कौन पात्र हैं निशुल्क विधि सहायता कहां से ले सकते हैं कैसे लेना है तहसील स्तर पर तालुका विधिक सेवा समिति तथा जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण वह राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण रहती हैं । इन सभी चीज के बारे में बताया गया तथा नालसा द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
पी़.एल.व्ही श्री सनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बहुत सारे योजनाओं जैसे की नालसा (तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवा ) योजना 2015, एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा )योजना 2016 , इत्यादि के संबंध में जानकारी दिया एवं आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजन किया जाएगा जिसमें राजीनामा योगय के मामले को आपसी राजीनामा तथा भाईचारा से अपने प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण कर सकते हैं जिसमें ना किसी की जीत और ना किसी के हर होती हैं। किसी भी व्यक्ति को निशुल्क कानूनी सालहा लेनी है तो नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 मे फोन करके जानकारी ले सकते हैं ।