संकुल समन्वयक और प्राचार्य के द्वारा प्रधान पाठक, शिक्षक, रसोईया, सफाई कर्मचारी की संयुक्त बैठक लिया

छुई खदान _ संकुल केन्द्र घिरघोली के अंतर्गत आने वाली समस्त प्राथमिक माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठको, समस्त शिक्षकों, रसोईयों और सफाई कर्मचारीयों का संयुक्त रूप से बैठक संकुल केन्द्र घिरघोली में संकुल समन्वयक जी आर टंडन और संकुल प्राचार्य सुनील कुमार यादव के द्वारा लिया गया जिसमें सभी कर्मचारियों को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया सर्व प्रथम प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया कि आपके नीचे जितने भी कर्मचारी काम करते हैं आपके अधीनस्थ शिक्षक, रसोईया , सफाई कर्मचारी हैं उनसे काम आपको लेना है क्या करना है और कैसे करवाना है आपके स्वयं के विवेक के ऊपर निर्भर करता है आपके कहने के बाद भी अगर नहीं मानता है तो लिखित में उच्च कार्यालय को सूचित करें।कोई शिक्षक अवकाश पर जाते हैं तो आनलाइन अवकाश स्वीकृत जरूर कराएं,अपार आई डी की वर्तमान दर्ज,जनरेट,शेष और कारण की स्थिति स्पष्ट होना चाहिए पी एफ एम एस की राशि आपको जनरेट कर दिया गया शाला की आवश्यकता अनुसार आप खर्च कीजिए शाला की रंगाई पुताई, शौचालय की मरम्मत, पेय जल व्यवस्था ,स्टेशनरी,फर्नीचर,शाला की पंजी दुरुस्त रखें अवलोकन में जब भी कोई अधिकारी आते हैं तो सब कुछ अपडेड मिलना चाहिए।रसोईयों को मध्याह्न भोजन की मीनू अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन व्यवस्था में ध्यान देने के लिए कहा गया साथ ही बर्तन,रसोई कक्ष और साग सब्जी की साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा गया कोई भी अधिकारी आते हैं तो जो भी जानकारी मांगते हैं उसको चांवल, दाल और सब्जी को मात्र अनुसार बताने आना चाहिए प्रधान पाठक और रसोईयों की जानकारी में एकरूपता होनी चाहिए।सफाई कर्मचारीयों को शाला परिसर और शौचालय की आवश्यकता अनुसार नियमित साफ सफाई पर ध्यान देना है जो चीजें आपके सामने नजर आता है उसे बिना बोले ही पूरा कर लेना है।आपार आई डी की स्थिति और जाति निवास प्रमाण पत्र की जो व्यक्ति समस्या आ रही है पालकों से संपर्क करे और उसका समाधान निकालने का प्रयास करे जो भी वास्तविक कारण है उससे उच्च कार्यालय को अवगत कराते रहे नहीं आप संस्था प्रमुख की उदासीनता माना जाएगा ।प्रधान पाठक पुरेना तुलेश्वर कुमार सेन ने फाइलेरिया हाथी पांव के सम्बन्ध में रोग के कारण,समस्या,समाधान और सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।

आज की बैठक में शासकीय प्राथमिक शाला घिरघोली,पुरेना,शाखा,ढोढ़िया,ऊर्तुली, गभरा,मिडिल स्कूल घिरघोली,शाखा और गभरा के समस्त स्टॉप प्रधान पाठक,रसोईया, सफाई कर्मचारी शामिल हुए यह जानकारी तुलेश्वर कुमार सेन ने दी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles