शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में हाथी पांव फाइलेरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई

छुईखदान _ शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुई खदान जिला केसीजी में स्वास्थ्य विभाग छुई खदान की टीम रोहित कुमार साहू स्वास्थ सुपर वाइजर छुई खदान,जीवन लाल वर्मा आर एच ओ घिरघोली,संगीता तिवारी एच आई वी प्रेरक छुई खदान,मितानिन खिलेश्वरी मानिकपुरी पुरेना,प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन,सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा के द्वारा प्राथमिक शाला पुरेना के बच्चों को हाथी पांव फाइलेरिया के बारे में सहविस्तार प्रश्नोत्तरी शैली में कारण,बचाव और सुरक्षा संबंधित अन्य जानकारी प्रदान किया गया कि यह बिमारी मच्छर के काटने से होता है,अगर तीन सौ बार तक किसी व्यक्ति को कोई फाइलेरिया संक्रमित मच्छर काटता है तो संक्रमित होने की संभावना बन जाती है लगभग दो सौ बार तक के काटने से यह नहीं होता है हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता लड़ लेती है दवाई खाने के बाद हमारे शरीर में कोई सामान्य प्रति क्रिया होती है तो कुछ देर में ठीक हो जाती है क्योंकि अंदर में आपस में जब दोनों का युद्ध होता है तो कभी कभी ऐसा हो जाता है परंतु डरना घबराना नहीं है बहुत अधिक गड़बड़ लगने पर स्थानीय स्वास्थ विभाग के तुम से सम्पर्क कर सकते हो इस बीमारी से हमारे पैर में बहुत सूजन हो जाता है और हाथी के पैर जैसा दिखने लगता है जिसके कारण इन्हें हाथी पांव फाइलेरिया कहते हैं।वर्तमान में फाइलेरिया को चार प्रकार से देखा जा रहा है पहला हाथ और पैर में सूजन,दूसरा हाइड्रोसिल,तीसरा महिलाओं में स्तन सूजन और चौथा महिलाओं के जननांग के आसपास सूजन हो सकता है एक बार किसी को भी यह हो जाए तो अभी वर्तमान में इसका कोई इलाज उपलब्ध नहीं है केवल सावधानी पूर्वक रहकर साफ सफाई का ध्यान रखते हुए रहा जा सकता है वर्तमान में सरकार के द्वारा (सी एम डी ए)दवाई का पूर्व में सेवन कराया जा रहा है फाइलेरिया जन जागरूकता कार्यक्रम 10 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत,शाला परिसर में जा कर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है आप सभी बच्चों को सामूहिक रूप से दवाई का सेवन करना है साथ ही अपने परिवार के लोगों को भी करवाना है और अंत में आप सभी बच्चों को प्रति मंगलवार को मिलने वाले आयरन गोली का सेवन करते रहना है इस गोली के सेवन से शरीर में खून की बढ़ोत्तरी होती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles