राष्ट्रीय स्तर पर पद
भार
राजनांदगांव – जिला कराते कोच व सचिव आदिल खान को राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रमुख का पदभार दिया गया एवं छत्तीसगढ़ कराते स्टाईल प्रमुख बनाया गया जो कि अब से धमिकाकाई अंतर्राष्ट्रीय कराते में राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख चीफ रेफरी गे्रड- ए व जज ए-गे्रड व छत्तीसगढ़ कराते स्टाईल प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे। उन्होंने दिल्ली जाकर अपना पदभार अपनी टीम के साथ लिया और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें ‘कराते इंडिया ओर्गनाइजेशन’ गु्रप में शामिल किया गया । जिले के राष्ट्रीय स्तर के कोच व रेफरी पद पर नियुक्त सिहान आदिल खान जो कि छत्तीसगढ़ रेफरी चेयरमेन व उपाध्यक्ष एवं नेशनल स्तर पर चीफ रेफरी के पद पर नियुक्त थे। कराते एसोसिएशन आफ इंडिया (काई) में उन्होंने बच्चो के भविष्य को देखते हुए कराते एसोसिएशन आफ इंडिया से इस्तीफा दिया और तत्पश्चात हंसी भरत शर्मा सर व हंसी रजनीश चौधरी सर के साथ मिलकर बच्चो को उच्च स्तर पर खिलाने जैसे वल्र्ड कराते लेवल, कॉमन वेल्थ, पुलिस गेम, युनिवर्सिटी, स्कूल गेम व स्वयं को लेबल बढ़ाने डब्ल्यू.के.एफ. एवं ए.के.एफ. रेफरी जज का परीक्षा देने के लिए हंसी भरत शर्मा सर व हंसी रजनीश चौधरी सर को ज्वाईन करते हुए कियो को ज्वाइन किया है क्योंकि काई में इस्तीफे का कारण संगठन द्वारा अपने वादो और प्रतिबद्धाताओं को पूरा करने में लगातार विफल है। कई आश्वासनों के बावजूद काई एसोसिएशन के भीतर गैर पेशेवर आचरण कुप्रबंधन और तकनीकी विशेषज्ञता की कमी देखी है। संगठन को स्वयं सेवा हितो और गैर पेशेवर व्यक्तियों द्वारा समझौता करते हुए देखना निराशाजनक है जो अपने स्वयं के व्यवसायिक हितो के लिए निर्दोष खिलाडिय़ो को गुमराह करते है। और निर्दोष खिलाडिय़ो के भविष्य को अंधकार में डालते है। परिणाम स्वरूप संगठन से इस्तीफा देकर मेरे खिलाडिय़ो का भविष्य कियो पर दिख रहा था तत्पश्चात कराते इंडिया ओर्गनाइजेशन में शामिल हुआ तब कार्य कुशलता को देखते हुए संगठन ने राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय का पदभार दिया। यह संगठन भारत में कराते के लिए एक मात्र संबद्ध निकाय और राष्ट्रीय शासकीय निकाय के हकदार है। कराते इंडिया ओर्गनाइजेशन संगठन को वल्र्ड कराते फेडरेशन, एशियन कराते फेडरेशन, साउथ एशियन कराते फेडरेशन और कॉमन वेल्थ कराते फेडरेशन जैसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संगठनो द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसके अतिरिक्त संगठन खेल संहिता के अनुसार भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता और समर्थन प्राप्त करने का हकदार है। अब से राजनांदगांव जिले की रॉयल कराते एकेडमी पूरे छत्तीसगढ़ में धमिकाकाई अंतर्राष्ट्रीय कराते एवं कराते इंडिया ओर्गनाइजेशन के नियमता: कार्य करेगी व पूरे छत्तीसगढ़ में धमिकाकाई का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी देश को आगे बढ़ाएगी और सभी खिलाडिय़ो का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा। जिससे पूरे कराते जगत के सभी गुरूजनो को बहुत खुशी है व सभी खेल जगत के गुरूजनों में उत्साह का माहौल है कि राजनांदगांव के खिलाड़ी व कोच राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं। सभी ने सिहान आदिल खान सर को बधाई पे्रषित किये है।