हरडुवा पंचायत से सरपंच पद हेतु तोषण सिन्हा तगड़े दावेदार

राजनांदगाँव/ प्रशासनिक स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्राप्त हो चुका है । जिसमें आरक्षण की प्रक्रिया भी पुरी हो गई और चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है । और इस बार ग्राम पंचायत हरडुवा के लिए अनारक्षित मुक्त दिया है । और इस बार राजनीतिक दलों के पदाधिकारी चुनाव लडऩे के लिए ताल ठोकते नजर आ रहे है । इसी कड़ी में डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम हरडुवा के बेहद ही सकिय्रा युवा भाजपा कार्यकर्ता तोषण सिन्हा जोकी भाजपा घुमका मंडल के बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्य में भी सक्रिय है । सक्रियता कि क्या बात कहे वह हर समय विकास के लिए तत्पर रहता है । वे गाँव के सभी कार्यक्रयों में अपनी अहम योगदान देते है एवं हमेशा अच्छी शिक्षा और संस्कार को लक्ष्य में रखकर उद्बोधन करता है । तोषण सिन्हा जोकि पढ़े लिखे – सरल स्वभाव एवं उच्च विचार के युवा है । इसलिए तोषण सिन्हा को सरपंच पद हेतु दावेदारी काफी मजबूत बताई जा रही है । अगर उनकों ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं युवाओं का मिलता हैं, तो वह निश्चित रुप सें चुनाव जितने की क्षमता रखता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles