प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का आवास का सपना हुआ साकार

कोण्डागांव, 10 जनवरी 2025/ कोण्डागांव नगर पालिका परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ‘मोर जमीन मोर मकान‘ अंतर्गत हजारों परिवारों का जीवन बदल दिया है। इस योजना के तहत कुल 1982 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, और अब इन सभी आवासों में रहने वाले परिवार अपने जीवन में एक नई उम्मीद और सुरक्षा महसूस कर रहे हैं। पहले जहां लोग कच्चे और असुरक्षित मकानों में रहते थे, वहीं अब उन्हें पक्के और सुरक्षित घर मिल गए हैं, जो उनके जीवन में स्थिरता और खुशहाली लेकर आए हैं।

कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग पहले कच्चे मकानों में निवास करते थे। इन कच्चे मकानों में रहने वाले लोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करते थे। बारिश के मौसम में छतें टपकना, दीवारों का गिरना, सर्दी और गर्मी से राहत की कोई व्यवस्था न होना। यह सब इन लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका था। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ‘मोर जमीन मोर मकान‘ अंतर्गत इन परिवारों को न केवल पक्का आवास मिला, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार हुआ।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्यांश, केंद्रांश और हितग्राही अंशदान से हितग्राहियों ने अपना पक्का मकान निर्माण कर लिया। लाभार्थियों को इस योजना के तहत खुद के घर का सपना साकार करने का मौका मिला।

मुख्य नगर पालिका ने बताया कि आवास निर्माण की प्रक्रिया बहुत ही व्यवस्थित और चरणबद्ध तरीके से चलती रही। सबसे पहले, लाभार्थियों ने नगर पालिका कार्यालय में संपर्क किया और आवास योजना का फॉर्म भरा। इसके बाद, शासन द्वारा उनकी डीपीआर स्वीकृत की गई, और उन्हें भवन अनुग्रह और स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस स्वीकृति के बाद, निर्माण कार्य शुरू किया गया।

निर्माण कार्य को चार प्रमुख चरणों में फाउंडेशन, लिंटल, रूफ निर्माण के बाद कार्य पूर्ण हुआ। प्रत्येक चरण के बाद, निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की गयी और उसके आधार पर भुगतान किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles