राजनांदगांव।कार्यालय ग्राम पंचायत कोपेडीह जनपद पंचायत राजनांदगाँव पत्र क्रमांक 89/ ग्राम पंचायत दिनांक 10/01/2025″अनापत्ति निस्स्तीकरण प्रमाण पत्र प्रमाणित किया जाता है कि आज दिनांक 10/01/25 को प्रस्ताव क्रमांक 01 में ग्राम पंचायत की विशेष बैठक आयोजित कर सरपंच एवं सभी उपस्थित पंचो की उपस्थिति में आज की बैठक आयोजित किया गया।जिसमे कल्याणी इस्पात रायपुर मेसर्स कल्याणी इस्पात लिमिटेड एकीकृत स्टील एवं केप्टिव पॉवर प्लांट कोपेडीह में स्वयं की भूमि ग्राम कोपेडीह में मेसर्स कल्याणी इस्पात के नाम से कंपनी स्थापित करना चाहती है जिसे ग्राम पंचायत के द्वारा अनापत्ति जारी किया गया था जो की स्पंज आयरन का उपयोग अपने कंपनी में कर रही हैं जो की जहरीला है प्रदुषण करने वाला है एवं कई प्रकार की बीमारी होने की सम्भावना है इस कारण आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया की कंपनी को दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र को निस्स्त करने का निर्णय लिया गया एवं प्रस्ताव पारित किया गया अनापत्ति को निस्स्त करने हेतु एवं कंपनी नहीं खुले इस बात पर सब सहमत है।
यह प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत कोपेडीह से जारी किया जाता है जो सही एवं सत्य है। ग्रामसभा निरस्त बैठक की तारीख 23/01/23 प्रस्ताव क्रमांक 13 एवं अनापत्ति क्रमांक 97 दिनांक 11/10/2022 है।