सरकार को दिन में ही मोमबत्ती जलाकर रोशनी दिखाने का प्रयास पत्रकार संगठन ने किया

राजनांदगांव – मुकेश चंद्राकर बीजापुर पत्रकार के निर्मम हत्या के विरोध में राजनांदगांव जिले से प्रेस रिपोर्टर क्लब,पत्रकार सरोकार मंच के सभी पत्रकारों ने महावीर चौक से कलेक्टर परिसर तक मौन व्रत कर दिन में मोमबत्ती जलाकर मुकेश चंद्राकर की तस्वीर को लेकर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्ररेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा –

दिन में ही मोमबत्ती की रोशनी में पत्रकार संगठन ने सरकार को और आम जनता को यह बताने का प्रयास किया की पत्रकार जनता के हित में सरकार और सरकारी तंत्र को जगा कर जनता के हित में कार्य करवाने कार्य करती है, बीजापुर में पत्रकार के साथ हुई घटना से राजनांदगांव के पत्रकारों पर गहरा असर पड़ा है लगभग 70 से 80 पत्रकार पैदल मार्च मौन धारण करते हुए महावीर चौक से कलेक्टर परिसर तक मोमबत्ती जलाकर जनता और सरकार को संदेश देने का प्रयास किया, चौथे स्तंभ की बात करने वाली सरकार ही पत्रकार की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, सरकारी तंत्र की गैरजिम्मेदारी के कारण पत्रकार पर हमला किया जा रहा है – ठेकेदारों के साथ मिलकर सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त है और पत्रकार को पत्रकार सुरक्षा कानून का अंगूठा दिखाकर सरकार लॉलीपॉप देकर संतुष्ट कर रही है, कलेक्टर परिसर में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें ताकि पत्रकार सुरक्षित होकर स्वतंत्रता के साथ निडर होकर खबर प्रकाशित करने में सफल हो इस पदयात्रा मे जिले के पत्रकार मिथिलेश चंदेल, सुशील तिवारी अरशद कुरैशी महेंद्र शुक्ला तुलसी गौतम, तुलाराम नंदनवार, शेखर यादव, संजय सोनी, शशि देवांगन,सौरभ ताम्रकार, कामेश्वर साहू, घनश्याम सारथी, दिनेश नामदेव, जितेन्द्र बाघमारे, अभिलाष देवांगन, गोवर्धन सिन्हा,किशोर परमार,रोशन पटेल, राजेश चौथवानी , रामलाल साहू,आभा श्रीवास्तव,हमीदा कुरेशी,रेखा सावरकर,जयेश सोनी,रोमेश रंगारी,जयेश सिंह,भोजेश साहू, मयंक और प्रिंट मीडिया एंड वेब पोर्टेल वर्कर्स वेल्फेयर एसोसिएशन राजनांदगांव पत्रकार अध्यक्ष शेखर यादव ,उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ,सचिव तरुण सोनी ,मीडिया प्रभारी विवेकानंद देवांगन ,नितिन हिरवेकर ,आशीष साहू, उत्तम कोसरिया ,प्रवीण यादव ,संतोष सहारे, दीपक यादव, चंदू साहू,यमुना प्रसाद गुप्ता, सेवन दास साहू,प्रवेश सारथी, राजू सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित होकर सरकार को दिन में ही मोमबत्ती जलाकर रोशनी दिखाने का प्रयास किया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles