अभाविप का 57 वां प्रदेश अधिवेशन राजनांदगांव में हुआ सम्पन्न

प्रदेश भर के 734 कार्यकर्ता हुए सम्मिलित

राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश का तीन दिवसीय अधिवेशन 3 – 5 जनवरी 2025 को संस्कारधानी राजनांदगांव जिले के आचार्य श्री विद्यासागर नगर में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन का शुभारंभ ध्वजारोहण, स्वागत भाषण एवं मंत्री प्रतिवेदन से हुआ जिसमें प्रो अमित बघेल ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद अपने कीर्तिमान को दिन बदिन छूते जा रहे है वहीं यज्ञदत्त वर्मा ने कहा कि आज एबीवीपी कैंपस के हर विषय को उठा कर उसका समाधान कर रही है जिसमें हमको ध्यान है कि उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाया गया उसके बाद प्रांत अध्यक्ष ,प्रांत मंत्री का पदभार ग्रहण समारोह हुआ एवं उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज एबीवीपी के 55 लाख से अधिक सदस्य है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी सदस्यता के साथ विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव सिर्फ विद्यार्थी परिषद के पास है और एमरजेंसी के समय जेपी. के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद ने जब आंदोलन प्रारंभ किया तो लोगों को कल्पना नहीं था का विद्यार्थी संगठन भी किसी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी बाद में इंदिरा गांधी की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने में विद्यार्थी परिषद की सबसे बड़ी भूमिका रही एवं विशिष्ट अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष मंडावी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 1949 में बने उस दिन से भारत का नाम भारत होना चाहिए ऐसे लेकर काम करने वाले वही 11सितंबर 1990 को जहां हुआ तिरंगे का अपमान वही करेंगे तिरंगे का सम्मान को लेकर 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता आंदोलन करते हुए तिरंगा लहराने का कार्य किया।

इस अधिवेशन में दो विषय पर भाषण सत्र हुआ जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री देवदत्त जोशी ने “अभाविप की विशिष्ट कार्यपद्धति” के विषय पर भाषण देते हुए कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता कभी अपने व्यक्तिगत काम के लिए या पारिवारिक काम के लिय कभी एबीवीपी के कार्यकर्ता सामने नहीं आते अगर आते है तो विद्यार्थियों और समाज के प्रश्नों को लेकर सामने आते हैं व जब बैठक हुआ तब एक कार्यकर्ता कुछ नही बोल रहा था तब उसको बुलाकर पूछते है कि आप इस पूरी बैठक में शांत शांत क्यों थे तो बोलते है कि मां की तबियत खराब है और उसकी इलाज के लिए पैसा तक नहीं है तो कुछ टाइम बाद श्री यशवंत राव केलकर कहते है कि मां का इलाज के लिए पैसा का व्यवस्था हो गया है आप इलाज करा लो इस तरह के एबीवीपी के कार्यकर्ता का विचार है ,वहीं अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखडिया जी ने “एक जन,एक राष्ट्र,एक संस्कृति” के विषय पर भाषण देते हुए कहा कि महाकुंभ में डुबकी लगाते वक्त हम नहीं देखते है कि बगल में कौन सी जाति के लोग है, हम सभी सनातनी एक है इस भाव से डुबकी लगाते हैं व अमर अखबर एंथनी क्यों न हो उसका पिता भी किशोरी लाल ही है ‌। इस अधिवेशन में तीन विषय पर प्रस्ताव लाए गए, पहला प्रस्ताव ‘वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य’ में पहले सरकार द्वारा नालंदा परिसर 4 मेडिकल कॉलेज के लिए 1020 करोड़ देने जैसे कार्यों के लिए स्वागत किया गया वही प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पिछले 3 वर्षों में सिर्फ 3 पीएचडी देना अतिनिंदनीय है वहीं दिव्यांग जानो के लिए उचित व्यवस्था किया जाय दूसरा प्रस्ताव ‘वर्तमान परिदृश्य’ में देश का युवा देश का भविष्य होता है परंतु आज हमारे देश का और हमारे प्रदेश का भविष्य खतरे में है, शराब और गांजा जैसे नशीले पदार्थों की बढ़ती खपत से या सिद्ध हो रहा है कि नशीले पदार्थ तक युवाओं की पहुंच आसान बना चुकी है और जिस आयु में युवा को अपना भविष्य बनाना चाहिए उसे समय वह नशीले पदार्थों के सेवन में लिप्त है।

महिलाओं के साथ प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध भी चिंता का कारण है, जिस प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन साहसी अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ठीक उसी प्रकार प्रदेश स्तर पर प्रत्येक महिला को भी इस प्रकार के प्रशिक्षण देना चाहिए विद्यार्थी परिषद ऐसी मांग करता है एवं तीसरा प्रस्ताव ‘पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती’ इन पर अभाविप ने अपने पर्यावरण संबंधित प्रस्ताव में राष्ट्रीय हरित मिशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं का समर्थन किया तो वहीं छत्तीसगढ़ के वायु गुणवत्ता में लगातार आरहीं गिरावट पर चिंता व्यक्त की तीनों प्रस्ताव को सभी कार्यकर्ताओं ओम के ध्वनि से अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव को पारित किया।

इस अधिवेशन में कार्यकर्ताओं के प्रतिभा दर्शन के लिए हुनरबाज नाम से मंच रखा गया था। शोभायात्रा में कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र के पारंपरिक वेशभूषा के साथ भाग लिया। शोभायात्रा के पश्चात खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र नेताओं ने खुले मंच में विभिन्न विषयों पर दहाड़ लगाई जिसमें छात्र संघ चुनाव करना अत्यधिक आवश्यक क्यों तो आज कैंपस कि विषय को उठाने वाले छात्र नेतृत्व को पूरी तरह से दबाने का काम पिछले सरकार ने भी कि और वर्तमान सरकार भी कर रही है इसके कारण आज कवर्धा हो या भाटापारा में जनभागीदारी में करोड़ो का घोटाला देखने को मिल रहा है इसको रोकने का एक ही उपाय है कि छात्र संघ चुनाव जल्द कराया जाय व जनजाति समाज की गौरव का प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा जैसे महान नायकों के जीवन को हमें आज प्रतिदिन याद करने कि आवश्यकता है वहीं 2047 तक यदि भारत को विकसित भारत बनाना है तो युवाओं को अपनी भूमिका सुनिश्चित करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है इस तरह के विषय अपने खुला अधिवेशन में छात्र नेताओं ने लगाया वहीं फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोक कलाकार सुश्री आरू साहू मौजूद रही। इस अधिवेशन का समापन में प्रांत संगठन मंत्री श्री महेश साकेत ने कहा कि स्टूडेंट पावर नेशन पावर छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए के नारों के साथ एबीवीपी कैंपस में कार्य करता है फिर नवीन प्रदेश कार्यकारिणी कि पूरी टीम कि घोषणा जिसमें राजनांदगांव से श्री अमन नामदेव प्रदेश सह मंत्री व धनंजय पांडेय प्रांत कार्यसमिति सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और चन्दना श्रीवास्तव प्रांत कार्यसमिति सदस्य सोशल मीडिया संयोजक बने एवं ध्वजावतरण से समापन कार्यक्रम हुआ।

          अभाविप के प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा ने कहा कि शिक्षा को अनाथ करके आप नाथों के नाथ हो गए छत्तीसगढ़ सरकार जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद हो गए और छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी ने अपना खुला अधिवेशन में सरकार से कहा कि छात्र संघ चुनाव कराना अत्यधिक आवश्यक है छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार परमानेंट नहीं होना व रविशंकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पर आज तक कार्यवाही नहीं होना अतिनिंदनीय है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles