राजनांदगांव:- अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे मुड़पार (सुरगी) में त्रि-दिवसीय सत्संग, ब्रम्हदीक्षा यज्ञ हवन होना है, सदविप्र समाज सेवा एवं सद्गुरू कबीर सेना के संस्थापक एवं दिव्य गुप्त विज्ञान के प्रणेता हिमालय के सिद्ध योगी समय के सद्गुरू स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का दिव्य आगमन दिनांक ०३ जनवरी २०२५ शुक्रवार होने जा रहा है, साथ ही सुबह १० बजे से भव्य शोभा यात्रा ग्राम सोमनी से मुड़पार तक होगा। गुरू देव जी का अमृत आशीर्वचन दिनांक ०३, ०४, जनवरी २०२५ समय दोपहर २.०० बजे, ब्रम्हदीक्षा ५ जनवरी २०२५ (प्रात: ९बजे), विश्व कल्याणार्थ यज्ञ हवन ११ बजे से प्रारंभ होना है। उक्त कार्यक्रम सद्विप्र समाज एवं सद्गुरू कबीर सेना सुरगी क्षेत्र ग्राम- मुड़पार एवं समस्त ग्रामवासी मुड़पार (सुरगी) के तत्वाधान में आयोजन हो रहा है। जन मानस से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।