राजनांदगांव एवं कवर्धा जिले में सत्त विद्युत आपूर्ति सहित उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत की सुविधा को प्राथमिकता- श्री शिरीष सेलट
राजनांदगांव, 01 जनवरी 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन मुख्यालय नववर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नववर्ष 2025 के अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की गई। कार्यपालक निदेशक ने कहा कि वर्ष 2025 में राजनांदगांव एवं कवर्धा जिलें में सतत् विद्युत आपूर्ति सहित उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगें। बीता वर्ष 2024 दोनों जिलों में विद्युत विकास की दृष्टि से सराहनीय रहा है। नवागत वर्ष 2025 में बिजली संबंधी नई योजनाओं और उपभोक्ता हित में नई सुविधाओं का विस्तार करने पॉवर कंपनी संकल्पित है। आने वाले समय में विद्युत विकास की संभावनाओं को साकार करने में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ में मिलकर टीमवर्क की भावना लिये और तेजी से काम की जरूरत हैे। नववर्ष यही संदेशा देता है कि बीते वर्ष की गलतियों से सबक लेते हुए आने वाले समय में अपनी कार्यशैली को उपभोक्ता हित में और बेहतर बनायें। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री के.सी. खोटे, कार्यपालन अभियंता श्री बीरबल उइके, श्री आर. के. गोस्वामी, श्री पी.सी साहू, सुश्री गीता ठाकुर, पीआरओ डी. एस. मंडावी, श्री एस.के. बक्शी, श्रीमती पूजा ग्वालवंशी, श्री एन.के. शुक्ला, श्री एस.के. मराठा, श्रीमती सरस्वती अय्यर,, श्री अनिल मिंज, श्री प्रकाश सोनटापर एवं श्री डी. दिलेश्वर राव सहित प्रशासनिक भवन स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।