नव वर्ष का स्वागत दीप जलाकर किया गया

दो संकल्प एक बुराई छोड़ने और अच्छाई अपनाने का लिया गया

छुई खदान _शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी में दिसम्बर 2024 को विदाई दी और कैलेंडर नव वर्ष एक जनवरी 2025 का स्वागत बच्चों ने दीप जलाकर किया इस नव वर्ष पर बच्चों ने अपने जीवन में दो संकल्प लिए हैं वह कितना पूरा होगा वह समय की बात होगी आज एक जनवरी को हम संकल्प लेते हैं कि अपनी अमुक एक बुराई छोड़ेंगे और अमुक एक अच्छाई को अपनाएंगे ।माता रानी उन सभी बच्चों को सद्बुद्धि सद्ज्ञान दे उनके जो भी संकल्प लिए हैं वह पूरा हो आज प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने अंग्रेजी कैलेंडर नव वर्ष के बारे में बच्चों को बताया कि इनका एक वर्ष एक जनवरी से इकतीस दिसंबर तक होता है ये वाला नव वर्ष पश्चिमी देशों में ज्यादा मनाते हैं कुछ लोग रात को बारह बजे तक फूहड़ गाने डीजे पर बजाते हैं कुछ लोग गांजा और शराब जैसे नशा करने के बाद अश्लीलता की सारी हदें पार कर देते हैं जिनके कारण बहुत सारे सड़क दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं राक्षसों की तरह रात भर जाग कर कुछ गलत हरकते भी करते हैं जबकि भारतीय वैदिक नव वर्ष पंचाग में दिए विक्रम संवत अनुसार चैत माह से प्रारंभ होता है जिसमें पूरी तरह आध्यात्मिक वातावरण रहता है। चैत से होकर फागुन तक एक वर्ष पूर्ण करता है।जबकि हमारे वैदिक पंचांग वाले नव वर्ष में बहुत कुछ नया नया होता है जैसे पेड़ पौधों में नई पत्तियां आते हैं,भगवान श्री राम जी की जन्म दिन की तैयारी होती है, राजा युधिष्ठिर, राजा विक्रमादित्य का राज्य अभिषेक हुआ था आदि।बच्चों ने अपनी सुविधा अनुसार अपने अंदर की जो भी बुराई हो जैसे नशा पान,मांसाहार,झूठ बोलने की आदत,चोरी करने की आदत,माता पिता की बात नहीं मानने की आदत,टीवी देखने की आदत,गाली गलौज की आदत،माता पिता गुरुजनों से जबान लड़ाने की आदत को छोड़ने हेतु संकल्प लिए और कहा कि हम कोशिश करेंगे और एक अच्छाई जैसे सुबह जल्दी उठना,धरती माता को प्रणाम करना,माता पिता गुरुजनों को प्रणाम करना,हमेशा सच बोलना, लोगों की मदद करना,अपने सामान व्यवस्थित रखना अच्छी तरह पढ़ाई लिखाई करना आदि अच्छी आदतों को ग्रहण करेंगे जिसे जीवन भर पालन करने का प्रयास करेंगे ऐसा संकल्प लिया।सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा ने अपने शिक्षकीय जीवन भर बच्चों को नवोदय विद्यालय परीक्षा तैयारी कराएंगे चाहे किसी भी स्कूल में रहे किसका होगा नहीं होगा यह समय की बात होगी।प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने सभी बच्चों से कहा आप सभी लोग नशा पान से दूर रहना और अच्छा से पढ़ लिखकर अपने माता पिता गुरुजनों का नाम रौशन करना आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles