राजनांदगांव। अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज द्वारा शहर में शक्ति दिवस एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ दंतेश्वरी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पश्चात कमला कॉलेज के पीछे हल्बा सामाजिक भवन से कलश यात्रा में बड़ी संख्यायें में महिलायें सिर में कलश लेकर एवं पारंपरिक नृत्य करते हुए आम्बेडक़र चौक से सामाजिक भवन स्थल पर पहुंचे। समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मेघनाथ भूआर्य ने बताया कि २६ दिसंबर १९९८ में बस्तर के बडें डोंगर में भारत वर्ष के सभी स्वाजातीय बंधु एकत्रित हुए सामाजिक एकता का संदेश देते हुये आपसी भाईचारा रोटी बेटी लेन-देन में सहमति बनी। तबसे शक्ति दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि श्री यू.एस. ठाकुर, अध्यक्षता श्री एच.आर. ठाकुर, विशिष्ट अतिथि श्री होरीलाल रावटे, श्री एल.एल. रायस्त, श्री आर.एल. खरे, श्री बी.एल. भूआर्य, श्री आर.आर. खरे, डॉ. प्रवीण ठाकुर, डॉ. बी.एस. नायक उपस्थित थे। बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शक्ति दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त समाज के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समाज के प्रतिभावान चयनित जज, डॉक्टर एवं इंजीनियर का सम्मान किया गया।
सांस्कृति कार्यक्रम एवं खेल-कूद में प्रथम, द्वितीय पुरस्कार का वितरण किया गया।