राजनांदगांव:- ११७/- रू. समर्थन मूल्य वृद्धि का लाभ देते हुए ३२१७/- रू. प्रति क्विंटल की दर से धान का एकमुस्त भुगतान सहित तीन सूत्रिय मांगों को लेकर प्रदेश किसान संघ ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है। इसके लिए गाँव-गाँव फोटो ग्राफी, जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन एवं प्रदेश व्यापी किसान संपर्क यात्रा की रणनीति बनाई गई है।
गाँव-गाँव फोटोग्राफी अभियान शुरू – अपने मांगो के समर्थन में गांव-गांव फोटोग्राफी अभियान की शुरूआत कर दी गई है। पनेका, रूवांतला, साल्हेवारा, गेरूखदान, मलपुरी में फोटोग्राफी की जा चुकी है। इनके पोस्टर बनाकर गांव में लगाए जा रहे है अन्य जिलों में भी जल्दी इस अभियान को तेज किया जावेगा।
क्षेत्रीय किसान पंचायत का आयोजन मोहला में- मोहला-मानपुर, अम्बागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कर्वधा, दुर्ग, बालोद, कांकेर जिलों का क्षेत्रीय किसान पंचायत तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में ३ जनवरी को मोहला में किया जा रहा है। जिसको सभी जिलों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों की भागीदारी की जा सके।
धान खरीदी को लेकर किसानों में रोष :- टोकन और उठाव को लेकर खरीदी बाधित होने से किसानों में भारी रोष है। वही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में किसानों से ५० प्रतिशत बारदाना लिये जाने से भी किसान काफी आक्रोशित है। समय रहते व्यवस्था नही सुधारी गई तो स्थिति काफी बिगड़ सकती है। प्रशासन को आगाह करते हुए प्रदेश किसान संघ ने शीघ्र ही समाधान देने की बात कही है।