देश भर से पधारे तैलिक साहू महासभा के लोग,,,युवक-युवती परिचय सम्मेलन सहित,,,लिए गए समाज संबंधी निर्णय
राजनांदगांव / संस्कार धानी नगरी की महिलाएं हर क्षेत्र में झंडा गाड़ रही है। यहां की एक सम्मानित साहू परिवार की बहु श्रीमती रेखा साहू राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय स्तर का 17 वां तैलिक साहू राठौर महासभा का भव्य आयोजन कर संस्कार धानी की नारी शक्ति का परचम लहराया है । देश भर के साहू समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति में राजधानी के भंसाली मैरिज पैलेस में आयोजित इस महाधिवेशन में श्रीमती रेखा साहू की समाज संबंधी कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा व सराहना की गई और समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा उनका भावभीना सम्मान किया गया।
बता दें कि संस्कार धानी राजनांदगांव की बहु श्रीमती रेखा साहू शुरू से हीै जागरुक प्रवृत्ति की होने के कारण रचनात्मक कार्यों सहित समाज सेवा के कार्यों में रुचि रखती है। यही वजह है कि उन्हें अ०भा० तैलिक साहू महासभा – न ई दिल्ली की महिला विंग का अध्यक्ष बनाया गया हैं। वे तैलिक साहू राठौर समाज को उन्नति और प्रगति की राह में तेजी से ले जाने के लिए पूरे प्राण – प्रण से प्रयत्न रत है।
देश के 27 राज्यों से पधारे सामाजिक जन
श्रीमती रेखा साहू के नेतृत्व में इस महाधिवेशन में 27 राज्यों से पधारे समस्त पदाधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सभी पदाधिकारी सहित सामाजिक बंधु- बांधव सपरिवार अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को अति महत्वपूर्ण बनाकर इसे पूरी तरह सफल बनाया।
इस महाअधिवेशन में पधारे विशिष्ट अतिथि गणों में उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरुजी,म. प्र तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू , उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता छत्तीसगढ़ महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू , पूर्व आईएएस अधिकारी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आर.एस. विश्वकर्मा संगठन के संरक्षक एवं राष्ट्रीय निदेशक सहकारी समिति के लखन लाल साहू ,राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू , संस्थापक अध्यक्ष राम नारायण बाबूजी के सुपुत्र राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष संजय साहू ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति,राष्ट्रीय महिला कार्यकारिणी प्रकोष्ठ व प्रांतीय कार्यकारिणी के लोग उपस्थित थे।
युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित
दिसंबर माह के अंत में राजधानी में आयोजित इस भव्य सामाजिक अधिवेशन में विवाह योग्य युवक – युवतियों का परिचय सम्मेलन रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में युवक- युवतियों ने अपने परिजनों के साथ भाग लिया। इस दौरान रायपुर, दुर्ग- भिलाई , महासमुंद की महिला समितियों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि-विजय साहू,जिला अध्यक्ष संतोष साहू, युवा अध्यक्ष संकेत साहू, महिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता साहू की सहयोगात्मक उपस्थिति बनी रही।
अधिवेशन में महत्वपूर्ण लिए गए निर्णय
इस महाअधिवेशन बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं व समाज की महिला पदाधिकारियों के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया,जिसका संचालन राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रेखा दिनेश साहू द्वारा किया गया जिसमे विभिन्न राज्यों से पधारी महिला पदाधिकारी ने सामाजिक हित में अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। इस दौरान मुख्य अतिथियो के संबोधन के साथ ही मनोनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ साथ ही दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित पुस्तक “ने करो- 95” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। अ०भा० तैलिक साहू राठौर महासभा के इस महाअधिवेशन में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सरकार से मांग की गई कि जो इसाई और मुसलमान बन रहे हैं उन्हे ओबीसी वर्ग का आरक्षण नहीं दिए जाए व सामान्य वर्ग में रखा जाए। इसी तरह तैलीय समाज द्वारा अनुसूचित जन जाति से लिए गए जमीन के संबंध में तथा पूर्व राज्य सभा सांसद व अ०भा० तैलिक साहू राठौर महासभा के संस्थापक रामनारायण बाबू को पद्म विभूषण सम्मान देने की मांग की गई।इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति, राष्ट्रीय महिला कार्यकारिणी प्रकोष्ठ,प्रांतीय कार्यकारिणी समिति, प्रांतीय कार्यकारिणी महिला प्रकोष्ठ व सभी जिलों की की समस्त समिति के पदाधिकारी/सदस्यो व सामाजिक लोगों की गरिमामय उपस्थिति बनी रही।इस भव्य सामाजिक अधिवेशन में आगत सभी महानुभावों की आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा -दिनेश साहू ने किया।