मोहला 30 दिसंबर 2024। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत एमएसएमई (MSME) मंत्रालय, भारत सरकार की पी.एम. विश्वकर्मा अनुभाग द्वारा पी.एम. विश्वकर्मा पोर्टल में हुए परिवर्तन के संबंध में दिनांक 18 दिसंबर 2024 को राज्य नोडल अधिकारियों और प्रतिनिधियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह जानकारी दी गई कि अब आवेदक पीएम विश्वकर्मा पोर्टल में अपने लॉगिन का उपयोग करके आवेदन की अद्यतन स्थिति देख सकते हैं। साथ ही वे अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पता और बैंक आईएफएससी कोड आदि को अपने स्तर पर संशोधित कर सकते हैं। यह पहल पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को अधिक सशक्त बनाने और पोर्टल के उपयोग को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।