राजनांदगांव विकासखंड के अंतर्गत् सुरगी संकुल के शिक्षकों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत् दिनांक 21/12/2024 शनिवार को सर्वप्रथम कमरौद स्थित भुंईफोड़ हनुमान जी का दर्शन लाभ लिया और मंदिर का इतिहास जाना। अगले पड़ाव में झलमला स्थित माँ गंगा मैय्या का दर्शन एवं मंदिर के इतिहास को जाना। इसके पश्चात बालोद जिले के ग्राम – नारागांव वन परिक्षेत्र में स्थित माँ सियादेही का दर्शन के साथ प्रकृति के मनोहारी दृश्य और झरने को करीब से देखा। यात्रा के अंतिम पड़ाव पर तांदुला जलाशय पहुंचकर तांदुला जलाशय के बारे में जाना और नौका विहार का आनंद लिए।
इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षकगण राकेश सोनी, विनोद चंद्राकर, आर.आर. साहू, सी.एस.साहू, दुष्यंत बघेल, माधुरी साहू, कामनी सुधाकर, दिनेश्वर साहू, कमलेश देवांगन, ऐश्वर्य साहू, रमेश साहू, ए. आर. साहू, सुग्रीव मंडावी, कुंवरसिंह साहू आदि शामिल हुए। इस प्रकार संपूर्ण यात्रा रोचक, मजेदार , उत्साहवर्धक एवं ज्ञानवर्धक रहा।