जोशीलमती मे मानस गान सम्मेलन 4 एवं 5 जनवरी को ख्याति प्राप्त मंडली देगी प्रस्तुती, 7 जनवरी को मंडई

राजनांदगांव।सत्यम मानस मंच एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में ग्राम जोशीलमती (गैंदाटोला) मे आगामी 4 एवं 5 जनवरी को दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक समिति के चित्रांगन साहू सत्यम ब्लड ग्रुप के संयोजक ने बताया कि मानस गान सम्मेलन के प्रथम दिवस मुक्ता महिला मानस परिवार जोशीलमती, नव जागृति मानस परिवार ब्राम्हण भेड़ी, संगम मानस परिवार बलदेवपुर (खैरागढ़), जय बजरंग मानस परिवार जनकपुर (खिलौरा),सदभावना मानस परिवार ढाबाड़ीह (बालोद) और सुरसाधना बालिका मानस परिवार चंद्रसुर (धमतरी) की प्रस्तुति होगी।इसी तरह से 5 जनवरी को नव ज्योति महिला मानस परिवार जोशीलमती शिव भक्त मानस परिवार सलिहाटोला महाराष्ट्र,भूमिजा महिला मानस परिवार गुढ़ियारी (रायपुर) किंकर मानस परिवार बहेरापाल गरियाबंद,श्री सीता राम बालिका मानस परिवार भोथली धमतरी, माधुर्य मानस परिवार पोटियाडीह धमतरी की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में मंच संचालन भूपेंद्र निषाद ईरा (सोमनी) करेंगे।आयोजक समिति के प्रकाश साहू अध्यक्ष,टेमनलाल साहू उपाध्यक्ष,गुलशन निषाद कोषाध्यक्ष, विवेकानंद साहू सचिव, खैरदास साहू सह सचिव, सदस्यगण- चित्रांगन साहू,मोहन साहू, गोपाल साहू, अलख साहू, मुकेश साहू,नकुल साहू, कुमलाल साहू,किशन साहू, खैरदास साहू, भूपेंद्र गंजीर, राधेलाल पटेल,हिरदे चन्द्र, ईश्वर साहू, रेखराम साहू, नेहरू साहू,लोकेश साहू, भुलउ पटेल,धनंजय साहू, रेवाराम यादव, मेहर सिंग,चेतन कोचे,चोवाराम, राजकुमार साहू,गोवर्धन साहू,शिव चंद्र,डॉ. रिकेश, भूषण पटेल, राधे राम, अणेश उइके,तुकेश आदि ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

  जोशीलमती मे मंडई मेला

 7 जनवरी को आयोजन किया जा रहा है और रात्रि में लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए रंगारंग मोर मयारू संगी टेड़ेसरा वालों का छत्तीसगढ़ी नाच कार्यक्रम रखा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles