गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार ठाकुर

सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार

        मोहला 22 दिसंबर 2024। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रीटोला निवासी सशस्त्र सीमा बल के सिपाही, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो रोहित कुमार ठाकुर को सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में आयोजित सशस्त्र सीमा बल के 61वीं वर्षगांठ के अवसर पर, मुठभेड़ में असाधारण कोटि के विशिष्ट सेवा हेतु गेलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने अपने हाथों से एनएसजी कमांडो रोहित कुमार ठाकुर को वीरता पदक भेंटकर सम्मानित किया।

– असाधारण कोटि के विशिष्ट सेवा के लिए मिलता है गेलेंट्री अवॉर्ड

       वनांचल क्षेत्र भर्रीटोला में पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती अनीता प्रताप सिंह ठाकुर के घर जन्में रोहित कुमार ठाकुर की शुरुआती पढ़ाई गांव के ही स्कूल में हुई जहां से वे कक्षा बारहवीं गणित संकाय तक पढ़ाई किए। पढ़ाई के दौरान ही देश सेवा में उनका पूर्ण रुचि रहा जिसे कठिन परिश्रम कर उन्होंने 2015 में सीमा सशस्त्र बल ज्वाइन कियाए प्रशिक्षण पश्चात पहला पदस्थापना बिहार के राजनगर में हुआ जहां नेपाल सीमा में 2 वर्ष कर्तव्य निर्वहन किया, तत्पश्चात द्वितीय पदस्थापना के रूप में झारखंड के दुमका क्षेत्र में नक्सल ऑपरेशन दस्ता में शामिल हुए, जहां 3 वर्ष तक कर्तव्य निर्वहन कर ऑपरेशन टीम के साथ अदम्य साहस का परिचय देते हुए अनेकों दफा नक्सलियों के साथ फायर ऑफ एक्सचेंज में शामिल हुए साथ ही एनकाउंटर भी किए। मुठभेड़ जैसे प्रतिकूल परिस्थितियों में असाधारण कोटि के विशिष्ट कार्य को सम्मानित करने के लिए भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रोहित कुमार ठाकुर के वीरता को मान्यता देते हुए वीरता पदक प्रदान किया है।

– साहसिक सेवा कार्यए जिसके लिए अलंकरण प्रदान किया गया

श्री दीपक सिंहए कमांडेंट 32 बीएन एसएसबी बेला मुजफ्फरपुर, को खुफिया जानकारी से पता लगा कि मोस्ट वांटेड माओवादियों पीएलजीए राज एन उफऱ् राम बाबू राम उफऱ् प्रहार एनबीडब्लूजेडसी का सचिव एवं 10-15 अन्य सशस्त्र माओवादियों के नेतृत्व में बिहार के बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल में माओवादियों के शिविर मौजूद है। माओवादियों ने एसएसबीध्पुलिस वाहनों को निशाना बनाने और उनसे हथियार छीनने तथा भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी वीओपी पर हमला करने की योजना बनाई थी।

दिनांक 10.07.2020 की सुबह में एक अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी के ऊपर आगेे बढऩे के दौरान नरपत सिंह के कमान में टीम.ए अप्रत्याशित रूप से एक आईआईडी विस्फोट का शिकार हो गईए जिसके बाद माओवादियों ने उन पर भीषण गोलीबारी भी की। त्वरित सूझबूझ और संयम का परिचय देते हुए टीमए ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए माओवादियों पर गोलियों की बौछार कर दी। आईआईडी के विस्फोट ने उन्हें बहरा कर दिया और वहां रेत एवं छींटों के साथ काले धुएं का बादल सा बन गया। माओवादियों की भारी गोलीबारी का जवाब देने के लिए टीम.ए ने अत्यंत बहादुरी के साथ ष्फयर एंड एडवांस रणनीति को अपनाया। जिससे मौके पर ही 04 माओवादियों को ढेर कर दिया एवं माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

-वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर एन एस जी कमांडो के रूप में है पदस्थ

देश सेवा के प्रति जुनून और मर मिटने की शपथ लिए, सीमा सशस्त्र बल में भर्ती जवान रोहित कुमार ठाकुर ने स्वयंमेव राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड में कार्य करने का इच्छा जताया एवं चयनित हुए तथा 3 महीने की कड़ी कमांडो प्रशिक्षण के बाद, तृतीय पदस्थापना के रूप में 2022 से प्रतिनियुक्ति पर एनएसजी कमांडो के रूप में मानेसर गुडग़ांव हरियाणाद्ध में वीआईपी शाखा में पदस्थ हैं। एनएसजी कमांडो बनने के लिए एक बहुत ही कड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, यह भारत का प्रमुख आतंकवाद विरोधी संगठन है। जिसे ब्लैक कैट के नाम से भी जाना जाता है।

        एनएसजी कमांडो रोहित कुमार ठाकुर की पत्नी श्रीमती यामिनी ठाकुर भी पति के राह कदमों पर चलते हुए देश सेवा में कार्यरत है जो वर्तमान में मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल इकाई में कार्यरत है।

– क्षेत्र के लाडले को वीरता पदक मिलने पर मिली बधाईयां

रोहित कुमार ठाकुर को वीरता पदक मिलने पर विधायक इंद्रशाह मंडावी, दिनेश शाह मंडावी, रुपेश ठाकुर, घसिया राम उसारे, स्वर्णकुमार कौशिक, शिक्षक पुरुषोत्तम लाल देवांगन, तीज लाल पाथरे, भेष राम रावटे, शिवेंद्र खरे, अनिल पिस्दा, मित्रगण देवानंद कौशिक, रामरतन उसारे, जागृत आर्य, जितेंद्र माहला, अगेश्वर सिन्हा, किरण बढ़ाई, लोकेश उसारे, टिकेंद्र सिंड्राम, विदुर निषाद, भूपेश भक्त, श्यामरतन उसारे, दीपक कौशिक, अकबर नूरेटी ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles