इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता की तैयारी हेतु कैंप उद्घाटित
00 भुवनेश्वर रवाना होने से पहले 14 खिलाड़ी ले रहे कैंप में प्रशिक्षण
00 हेमचंद विवि में संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के सर्वाधिक 09 खिलाड़ी चयनित
राजनांदगांव। आगामी 24 से 27 दिसंबर तक इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन भुवनेश्वर उड़ीसा में होने जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हेमचंद यूनिवर्सिटी द्वारा इंटर कालेज तीरंदाजी प्रतियोगिता कराकर विवि की तीरंदाजी टीम तैयार कर ली गई है। उक्त तीरंदाजी टीम प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करे इस हेतु दिनांक 18 से 22 दिसंबर तक इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में तीरंदाजी कैंप का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन हेमचंद विवि दुर्ग के उप कुलसचिव दिग्विजय साहू द्वारा किया गया।
कोच राहुल साहू ने बताया कि 18 दिसंबर को उद्घाटन सत्र में हेमचंद विवि दुर्ग से आए अतिथि उप कुलसचिव दिग्विजय साहू एवं स्थानीय कालेजों के क्रीड़ा अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप कुलसचिव दिग्विजय साहू ने कहा कि खिलाडि़यों की गुणवत्ता सुधारने कोच अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं। खिलाडि़यों की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि खेल को मन लगाकर खेलें, हमेशा उत्साह बना रहे, ताकि खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर डॉ. नीता नायर क्रीड़ा अधिकारी कमला कालेज राजनांदगांव, ठाकुर सर क्रीड़ा अधिकारी उतई कॉलेज दुर्गा ,अरूण चौधरी क्रीड़ा अधिकारी दिग्विजय कालेज ने विगत कई वर्षों से इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजनांदगांव के खिलाडि़यों के प्रदर्शन एवं उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मृणाल चौबे अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने कहा कि तीरंदाजी खेल के लिए कोच राहुल साहू का समर्पण एवं प्रशिक्षण की देन है कि राजनांदगांव तीरंदाजी के क्षेत्र में नाम रौशन कर रहा है।
कोच राहुल साहू ने बताया कि इस अवसर पर खेल मैदान में प्रशिक्षणरत सभी खिलाडि़यों का अंडर- 19, 17, 14 वर्गवार ट्रायल मैच कराया गया। ट्रायल मैच में जीतने वाले प्रथम एवं द्वितीय खिलाडि़यों को उप कुलसचिव दिग्विजय साहू ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन को देखकर कुल सचिव उत्साहित दिखाई दिए।
कोच राहुल साहू ने बताया कि आगामी 24 से 27 दिसंबर तक इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता जो कि भुवनेश्वर में आयोजित है उक्त प्रतियोगिता में हेमचंद यूनिवर्सिटी दुर्ग से कुल 14 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें से संस्कारधानी तीरंदाजी संघ राजनांदगांव से कोच राहुल साहू एवं कुशल रजक से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कमला कालेज एवं दिग्विजय कालेज और कन्फलुन्स कॉलेज, सोमनी महाविद्यालय के कुल 09 विद्यार्थी उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित हुए है। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में छोटे-छोटे उभरते हुए नन्हें तीरंदाजी खिलाड़ी एवं पालकगण उपस्थित थे।