छुईखदान–प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में न्यायालय छईखदान में तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट ईशान व्यास द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें राजीनामा योग्य धाराओं में आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत में निराकरण करने के लिए सिविल वाद प्रकरण, रेगुलर क्रिमिनल, मोटर यान अधिनियम, ट्रैफिक चालान, चेक अनादर अधिनियम, बैंक संबंधित मामले, विद्युत संबंधित मामले, एवं नल जल कर से संबंधित मामले पेश किए गए थे पी.एल.व्ही सनील कुमार द्वारा बताया गया की उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से व्यवहार न्यायालय छुईखदान में लंबित मामलों में से रेगुलर क्रिमिनल 23 प्रकरण, चेक अनादर अधिनियम 4 प्रकरण, जुआ अधिनियम एवं मोटरयान अधिनियम 378 प्रकरण, बैंक संबंधित मामले 4, एवं नल जल कर 22 प्रकरण कुल 431 प्रकरणों में राजीनामा हुआ। नेशनल लोक अदालत में उपस्थित कुछ पक्षकारों को पौधा वितरण किया गया। नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन माह में आयोजन किया जाता है। जिसमें राजीनामा तथा आपसी भाईचारा से अपने प्रकरण का निराकरण करते हैं ।उक्त नेशनल लोक अदालत में तालुका विधिक सेवा समिति छुईखदान द्वारा दिव्यांगजन को आने-जाने तथा चलने फिरने में परेशानी ना हो इसलिए व्हीलचेयर कि सुविधा उपलब्ध कराई गई थी तथा खंड चिकित्सा अधिकारी छुईखदान के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्तागण तथा पक्षकारो को स्वास्थ्य संबंधित चेक अप कर दवाइयां वितरण किया गया ।