आयुष्मान भारत वय वंदन योजना से बुजुर्गों को मिल रही 5 लाख तक की स्वास्थ्य सहायता

जिले में लगभग 1500 से आयुष्मान कार्ड बनाए गए

बिलासपुर,13 दिसंबर, 2024/ आयुष्मान भारत वय वंदन योजना के तहत कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है, जिले में लगभग 1500 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। 70 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए सरकार की इस योजना में 5 लाख तक की स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान है। इस योजना से वरिष्ठ नागरिकों में उत्साह का माहौल है। वरिष्ठ जनों ने सरकार का आभार जताया है।

     प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशील योजना वय वंदन का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। जिले में वय वंदन योजना के तहत लगभग 1500 कार्ड बनाए जा चुके हैं। बिलासपुर के हितग्राही श्री धनवा राम कोसले, श्री हेमचंद्र पात्रे, और सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार की यह पहल हम जैसे बुजुर्गों के लिए वरदान है, उम्र के इस पड़ाव पर हमें अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे में इस योजना से हमे बड़ी राहत मिलेगी। वरिष्ठ नागरिकों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया।

      उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत वय वंदन योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वय वंदन योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें उन्हें 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles