राजनांदगांव।जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोशीलमती सोसायटी के अंतर्गत तीन पंचायतों को मिलाकर एक धान खरीदी केन्द्र शासन के निर्देशानुसार खोला जाना है। अभी वर्तमान में जोशीलमती में धान खरीदी के बाद परिवहन नहीं होने से धान खरीदी बंद होने की संभावना है।इस समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत गर्रापार, ग्राम पंचायत केसाल एवं ग्राम पंचायत दैहान के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर एवं जिला केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन बघेल से मुलाकात किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही केसाल में नया धान खरीदी केन्द्र खोला जायेगा। जिससे किसानों को धान विक्रय करने में सुविधा मिलेगी।प्रमुख रूप से तिलोचन साहू पूर्व अध्यक्ष जोशीलमती सोसायटी, सुखदेव सिंह चन्द्र वंशी, उमाशंकर चन्द्रवंशी,किर्तन धावड़े, रामदेव कंवर, दिलीप कुमार साहू, कमलाकांत पटेल, बालमुकुंद कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत गर्रापार, डाक्टर जामवंत साहू सहित आसपास के ग्रामीणों ने मुलाकात की।