डोंगरगांव -संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल आमगांव के अंतर्गत ग्राम मुंजाल कला में सम्पन्न हुआ ।प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच सावित्री भूषण साहू के मुख्यातिथ्य में माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व ध्वजारोहण कर प्रतिभागी खिलाड़ियों से परेड की सलामी ली।पूरे खेल के दौरान खिलाड़ी अनुशासन का पालन करते हुए 5 प्राथमिक शाला व 2 माध्यमिक शाला के करीब 175 बच्चे हिस्सा लिये जंहा पर 80 मी 100 मी 200 मी 400 मी 600 मी दौड़ बोरा दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक,सुरैली कुर्सी, रेले रेस, खो खो,कबड्डी, रस्सा कसी, गोली चम्मच आदि खेलो का आयोजन किया गया।पूरे खेल के दौरान उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन प्राथमिक शाला बिजेपार व माध्यमिक शाला आमगांव के खिलाड़ियों ने किया जिसे ओवर आल चैंपियन के खिताब से नवाजा गया।इसके अतिरिक्त सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व मोमेंटो ग्रामवासियों के दुव्रारा प्रदान किया गया।पूरे खेल के दौरान शिक्षक दूय ज्ञानचंद साहू, शैलेंद्र बोरकर,अलेन्द्र सर, अमरिया सर,कुलदीप मैडम, संतोषी साहू, वर्षा पाठक, ललित देवांगन,राजकुमार कौशल गालु राम साहू, वेदिका हिरवानी, सविता मेश्राम, यास्मीन ठाकुर, सरोज सहारे आदि शिक्षक शिक्षिका ओ का योगदान रहा।अंत मे आभार प्रदर्शन उपसरपंच पन्ना लाल साहू ने किया।