जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम टप्पा में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामवासी

शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर में और बेहतर सुधार करें – कलेक्ट

– शासकीय योजनाओं से अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने किया जा रहा शिविरों का आयोजन

– किसान अपने वास्तविक उपज की बिक्री धान खरीदी केन्द्र में करें

– हितग्राहियों को बैटरी स्प्रेयर, आईस बाक्स, मछली जाल, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र का वितरण कर शासकीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित

 

राजनांदगांव 06 दिसम्बर 2024। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा गांव के अंतिम व्यक्ति को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम टप्पा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री भरत वर्मा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह शामिल हुए। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को संबंधित विभागों के स्टॉल में पहुंचकर सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में शासन की योजनाओं के अंतर्गत कृषि विभाग के हितग्राहियों को बैटरी स्प्रेयर पंप एवं बीज किट, श्रम विभाग के हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड, मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को मछली जाल एवं आईस बाक्स, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन्म प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शिविर में गर्भवती माताओं की गोद भराई के लिए सुपोषण किट प्रदान किया गया तथा शिशुवती माताओं को भी सुपोषण किट प्रदान किया गया। गर्भवती माताओं को अच्छा खान-पान रखने की सलाह दी गई, ताकि उनके शिशु स्वस्थ एवं सुपोषित रहें। शिविर में 111 प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया गया।

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि शासन की मंशा यही है कि शासन-प्रशासन की योजनाओं को गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को मिल सके, इसके लिए इस तरह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के बारे में एक बार जानकारी मिल जाती है तो वह योजना का लाभ अच्छे से ले सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। ताकि शासन की योजनाओं का अंतिम छोर पर जो व्यक्ति है उन्हें पात्रता के अनुसार मिले। शासन की योजनाएं जनसामान्य के लिए बनी है उन योजनाओं का लाभ लेंगे तो जीवन स्तर में और बेहतर सुधार होगा।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को श्रम विभाग के स्टॉल में जाकर अपना पंजीयन कराने कहा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में श्रमिकों के लिए बहुत सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। श्रम विभाग में एक बार पंजीयन कराने से बहुत सारी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को मिलता है। कलेक्टर ने साईबर अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मोबाईल पर बहुत से फ्राड कॉल आते है, जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है। फ्राड कॉल आने पर तत्काल साईबर सेल को सूचित करने कहा। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष में धान की अच्छी पैदावार हुई है और धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से लगातार धान खरीदा जा रहा है। धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने किसानों को वास्तविक उपज को ही धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय करने कहा। ऋण पुस्तिका को किसी भी अन्य व्यक्ति एवं कोचियों को नहीं देने कहा। जिससे उनके धान को कोई अन्य व्यक्ति विक्रय नहीं कर सके। शासन की राशि बचने से गांव की जरूरतमंद लोगों को शासकीय योजनाओं के माध्यम से बहुत अच्छा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने महिलाओं को महतारी वंदन योजना से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग अपने और बच्चे के स्वास्थ्य एवं बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जिले में भू-जल का स्तर लगातार नीचे जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए किसानों को कम पानी की खपत वाले फसल लेने कहा। उन्होंने बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए बाल विवाह रोकथाम की शपथ शिविर में उपस्थित सभी लोगों को दिलाई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तरीय शिविर पर जिन्होंने आवेदन किया है वे जनपद एवं जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में अपने आवेदन के निराकरण की स्थिति जान सकते हैं और लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को अधिक से अधिक विभागीय योजनाओं का लाभ लेने कहा। उन्होंने बताया कि बाल विकास रोकथाम के लिए बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चल रहा है। जिले में कुपोषण से लेकर बाल विवाह मुक्त अभियान, स्वच्छ भारत अभियान जैसे कई प्रकार के अभियान गांव को बेहतर बनाने के लिए चल रहे हैं। गांव में व्यवहार परिवर्तन कर गांव को कैसे स्वच्छ बनाने के लिए चलाया जा है। गांव को स्वच्छ, सुपोषित, स्वस्थ, एनीमिया मुक्त, बाल विवाह मुक्त रहे और सुन्दर रहे इसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है।

अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री टीकेश साहू ने कहा कि आज बहुत अच्छा पल है जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में छोटे से लेकर बड़ी समस्याओं का प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं और निराकरण करा सकते हैं। सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगांव श्रीमती जागृति यदु ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी लेकर अधिक से अधिक लाभ लेने कहा। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles