आयोजन में जिला कलेक्टर महोदय राजनांदगांव एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव होंगे सम्मिलित
राजनंादगॉव – बौध्द कल्याण समिति (बौध्द) राजनांदगांव के तत्त्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महामानव डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर भीम के नाम रक्तदान का आयोजन किया गया है। बौध्द समाज के प्रवक्ता विनोद श्रीरंगे ने बताया रक्तदान शिविर का मुख्य प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कोल्हाटकर जी को बनाया गया है। जिनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में सभी जाति-धर्म के रक्तविर भीम के नाम रक्तदान कर डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी को आदरांजली अर्पित करेंगे। बौध्द समाज के प्रवक्ता विनोद श्रीरंगे ने बताया कार्यक्रम प्रात: 9 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थापित बाबा साहेब जी की आदमकद प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर आदरांजली अर्पित की जाएगी ततपश्चात प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक भीम के नाम रक्तदान किया जाएगा। यह आयोजन डॉ. आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन सिविल लाईन राजनांदगॉव में आयोजित किया गया है। इस विशेष अवसर पर जिला कलेक्टर महोदय राजनांदगांव एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव को आमंत्रित किया गया है, विनोद श्रीरंगे ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न समाज के सामाजिकगण एवं सभी पार्टियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। विनोद श्रीरंगे ने बताया शाम को राजनांदगॉव शहर के विभिन्न वार्डो के बौद्ध विहारों में महापरिनिर्वाण के दिवस पर आदराजली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बौद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष कांतिकुमार फुले, उपाध्यक्ष प्रवीण नोन्हारे, सचिव निलेश रामटेके एवं समाज के प्रवक्ता विनोद श्रीरंगे ने कार्यक्रम में सभी नागरिकों को एवं जनप्रतिनिधि को तथा समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।