राजनांदगांव। ग्राम पंचायत टेड़ेसरा, सांकरा एवं धीरी जनपद पंचायत राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के साथ माननीय विधायक खुज्जी भोलाराम साहू, विभिन्न नवनिर्मित विकास कार्यों के लोकर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्वलित कर नवनिर्मित सामुदायिक भवनों का लोकार्पण कर पट्टिका का अनावरण किए । तथा ग्रामवासियों को लोकार्पण सौगात की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिए। इस दौरान दलेश्वर साहू, विधायक डोंगरगॉव, श्रीमती हर्षिता बघेल विधायक डोगरगढ़ , श्रीमती हेमा देशमुख महापौर राजनांदगांव, एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू व जिला के कांग्रेस पदाधिकारीगण/ कार्यकर्ता/सरपंच/पंच एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।