बसंतपुर शीतला मंदिर में हुई बैठक
राजनांदगांव ।भारतीय जनता पार्टी चुनाव महापर्व अभियान के तहत अपने मिशन में युद्ध स्तर पर जुट चुकी है। शक्ति केंद्र क्रमांक 9 के चुनाव अधिकारी कमल सोनी ने बताया कि प्रक्रिया के तहत 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव संपन्न करने हेतु मंडलों में जितने भी बूथ है सभी के चुनाव संपन्न करने हेतु बूथ अध्यक्षों की चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इसी तारतम्य में चुनाव अधिकारी कमल सोनी ने वार्ड क्रमांक 42 व 46 में चुनाव प्रक्रिया का पालन करते हुए फॉर्म ग़ के तहत प्रस्तावक एवं सहमति का पूर्ण रूप से पालन करते हुए बूथ क्रमांक 51 में आजूराम साहू की बूथ अध्यक्ष के रूप में घोषणा की गई। इसी तरह से बूथ क्रमांक 54 में विजय देवांगन, बूथ क्रमांक 53 में शिव साहू एवं बूथ क्रमांक 55 में टिकेश्वर सिंह ठाकुर अध्यक्ष बनाए गए।
बैठक शीतला मंदिर बसंतपुर में रखी गई थी। जिसमें प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन, पूर्व पार्षद हेमंत शेखर यादव, राजेश यादव प्रवीण यादव, शिव कुमार, रामेश्वर यादव, टिलेश्वर ठाकूर, तीरथ साहू, धनेश कुमार यादव, अजनू साहू, खिलेन्द्र कुमार सेन, बिजय देवांगन, राजा साहू, नरेन्द्र यादव, संतोष यादव, सोमश कुमार साहू, मेमदास साहू, , लता देवांगन, संतोषी देवांगन, मोतिम मंडावी, अमरौतिन यादव, पार्वती साहू, सुनील कुमार उइके, उमेश मेश्राम, हेमू राम सेन, सुनील, मोहन सिंह, नरेश सारथी, मयंक, रामशरण गुप्त, सालिक यादव आदि बड़ी संख्या में वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।