साल्हेवारा/—4 दिसंबर दिन बुधवार को सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दे कि छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश अंतर्राज्यीय सीमा पर भाजी डोंगरी चेकपोस्ट बैरियर में केसीजी जिले के अधिकारियों ने ट्रैक्टर से भरी अवैध धान परिवहन करते ट्रैक्टर चालक को पकड़ा और जब्ती की कार्यवाही की गई
जानकारी अनुसार बता दें कि पटवारी राजेंद्र साहू निखिलेश,ओमकेश पांडे विनय अग्रवाल हेमचंद गुप्ता ने चेकपोस्ट के पास घूमने गए थे उसी दौरान आज बुधवार की रात्रि 1:30 बजे धान परिवहन करते पकड़ा उनसे लिखित में एवं टोकन की जानकारी मांगा ट्रैक्टर चालक द्वारा जवाब नहीं देने पर तत्काल एसडीएम को सूचना दी तत्काल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचे और पूछतास करने के बाद 90 कट्टे अवैध धान से भरी ट्रैक्टर को जब्त कर साल्हेवारा थाना को सौंपा दिया गया ।
इस दौरान एसडीएम रेणुका रातरे मंडी सचिव चंद्रकांत शर्मा फूड इंस्पेक्टर ,सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।