आर सी ए ने रोचक मुकाबला में २ रन विजयी एकलव्य भिलाई को हराया

मैन ऑफ द मैच देव साहू १९ रन ऑल राउंडर प्रदर्शन ३ विकेट एवं

 

राजनांदगांव। राजनांदगांव कमला कॉलेज मैदान में फुलटर्क विकेट में ३०-३० ओव्हर का अभ्यास मैच खेला गया। ओपनिंग जोड़ी हित देवांगन एवं महिला क्रिकेटर साईना खान मैदान में उतरी पहला विकेट जल्दी गिर गया साईना खान ० रन, क्रमश: हित देवांगन ५ रन संदेश राम चंदानी ३७ रन ६ चौके, मल्कीत १९ ओव्हर में पूरी टीम १२१ रन बनाकर ऑल आउट हुए। ११ रन एकलव्य भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए विराट चौधरी ८ विकेट, ऋषि १ विकेट, तरूण कुमार १ विकेट लक्ष्य का पीछा करते हुए एकलव्य भिलाई की ओपनिंग जोड़ी अविनाश कुमार एवं शंकर पहला विकेट जल्दी गिर गया। शंकर रन आउट हुए देवकरण साहू थ्रो किये रन आऊट हुए क्रमश: २१ रन आयुष सोनी, आयुुष सिंग १० रन, विराट चौधरी १० रन, ऋषि २४ रन, कांटेदार मुकाबले में २१ ओव्हर खेलकर ११९ पर पूरी टीम ऑल आउट हुए आखिरी समय में ३ विकेट शुन्य पर आउट हुए पूरी टीम ११९ रन बनाकर ऑल आउट हुए। इस मैच के अम्पायर सोनू रेड्डी, अब्राहम अमोली ऑनलाईन स्कोरिंग मलकीत सोनी आर सी ए राजनांदगांव की ओर गेंदबाजी करते हुए हर्ष उके दुर्ग डी सी ए प्लेयर, देवकरण साहू ३ विकेट, साईना खान छ.ग. प्लेयर २ विकेट लिये । एकेडमी परिवार की ओर से कोषाध्यक्ष अनन्य देवांगन, महेश साहू, रणजी आई.पी.एल. प्लेयर अजय मंडल, विनोद भावे, अन्तु करान्डे, अमलाडीह पूर्व महिला शोभा चोपड़ा एवं उपरोक्त चयन होने पर सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाए दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles